उदयपुर, 28 अक्टूबर। राजस्थान राज्य स्टेट जिम्नास्टिक एसोसिएशन के तत्वावधान में हाल में दौसा में सम्पन्न हुई सब जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में उदयपुर की भार्गवी सिंह भाटी का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है।
उदयपुर जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि दौसा में सम्पन्न प्रतियोगिता में भार्गवी सिंह भाटी ने ऑल राउंड तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अब भार्गवी आगामी 5 नवम्बर को प्रयागराज में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेने जाएगी। सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया कि उदयपुर टीम के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोच रतन सिंह एवं अभियाराम मीणा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दे हुए एकेडमी में स्वागत किया।
भार्गवी भाटी का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन
