उदयपुर, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 — भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, पटेल सर्कल पर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखी गई।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चम्पावत ने बताया कि बैठक में शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने अवगत कराया कि 29 अक्टूबर 2025 को हमारे वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व. भानुकुमार शास्त्री तथा पूर्व उदयपुर लोकसभा सांसद एवं राजसमंद विधानसभा से पूर्व विधायक व राजस्थान सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी की जन्म जयंती के अवसर पर प्रातः 9:30 बजे पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठजनों, प्रदेश, जिला, मण्डल पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत 2047 अभियान के तहत उदयपुर शहर विधानसभा का “विकसित भारत सम्मेलन” डॉ. मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज, अंबामाता चौराहा के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन के मुख्य वक्ता सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार श्री गौतम कुमार दक होंगे, जो आत्मनिर्भर भारत विषय पर विस्तार से शहर विधानसभा के चारों मंडलों के सभी पदाधिकारी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्षों के साथ-साथ विभिन्न समाजों के वरिष्ठजन, अध्यक्ष, महामंत्री, शिक्षाविद्, व्यापारीगण तथा प्रमुखजनों को संबोधित करेंगे।
विकसित भारत सम्मेलन को लेकर कल दिनांक 29 अक्टूबर को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सुंदर सिंह भंडारी, डॉ. अंबेडकर व राणा प्रताप मण्डल के मण्डल पदाधिकारियों की बैठक पुष्पांजलि के पश्चात पार्टी कार्यालय पर रखी जाएगी।
जिला महामंत्री पारस सिंघवी ने बताया कि देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को भी प्रातः 9:30 बजे पटेल सर्कल स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी। इसके बाद आगामी दिनांक 12 नवंबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “यूनिटी मार्च” पैदल यात्रा टाउन हॉल शहीद स्मारक से बापू बाजार, सूरजपोल, अस्थल मंदिर के बाहर से होते हुए धानमंडी, देहली गेट, पुनः बापू बाजार से नगर निगम प्रांगण पर समापन होगा।
इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठजन, विभिन्न समाजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य सम्मिलित होंगे।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद सामर, जिला उपाध्यक्ष व आत्मनिर्भर भारत अभियान जिला संयोजक एवं सह-संयोजक जगदीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह शक्तावत, जिला मंत्री सिद्धार्थ शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विजय आहुजा, कन्हैया वैष्णव, रुचिका चौधरी, रणजीत दिगपाल, अमृत मेनारिया, मण्डल महामंत्री राजमल चित्तोड़ा, सुनील व्यास, सुनील जैन, गोपाल सालवी, कुंदन चौहान, मनीष साहू, मनीष चौहान सहित प्रमुखजन उपस्थित थे।बैठक में आगामी कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी दी गई। संचालन जिला महामंत्री पारस सिंघवी ने किया तथा धन्यवाद एवं आभार महामंत्री देवीलाल सालवी द्वारा ज्ञापित किया।
