स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

उदयपुर, 28 अक्टूबर। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत मंगलवार जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में “पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन” विषय पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने “नशा को ना कहने” का संकल्प लिया। डाइट प्रधानाचार्य शीला काहाल्या ने बताया कि आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यह कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह पदार्थ दुरुपयोग की रोकथाम विषय पर सत्र आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के जिला सह-संयोजक त्रिभुवन चौबीसा ने बताया कि मावली ब्लॉक के रा.उ.प्रा.वि. फलीचड़ा में हेल्थ एम्बेसडर नेहा पारीक ने हेल्थ मैसेंजर साक्षी, आयुषी, वंदना, गुंजन, अलशिफा एवं अंशु प्रिया के सहयोग से एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों और उससे मुक्ति के संदेश को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। कुराबड़ ब्लॉक के रा.उ.प्रा.वि. बुढल एवं लालपुरा में दीक्षा औदिच्य द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन पर चर्चा की गई। वहीं, वली कुराबड़ में हीरालाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। गिर्वा ब्लॉक की बालिका जावर माइंस विद्यालय में हेल्थ एम्बेसडर प्रीति आमेटा द्वारा थीम विषयक वार्ता आयोजित की गई।

ऋषभदेव ब्लॉक के गड़ावत विद्यालय में लाजवंती सेवक और भींडर ब्लॉक के अमरपुरा खालसा विद्यालय में मंजू लोहार ने विद्यार्थियों से संवाद किया। रामनगर एवं भुवाणा विद्यालयों में छात्रों के साथ समूह गतिविधियाँ कराई गईं, जिसके अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति हेतु शपथ ली। इसके साथ ही एमजीजीएस वाना, मावली, जोगीवाड़ा, आंबाफला, बालिका फलासिया, उपलवास कुंडाल, चांसदा, महाराज की खेड़ी, विठोली, बडगांव, सालेरकलां, दौलपुरा श्यामपुरा, जगदीश चौक एवं भूपालपुरा सहित जिले के अनेक विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से विषय पर जानकारी साझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाते हुए आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!