दीपावली के अवसर पर आयोजित स्वागत द्वार प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

विजेताओं को नगद पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित
उदयपुर, 28 अक्टूबर। जिला प्रशासन एवं नगर निमग की ओर से दीपावली के अवसर पर शहर के प्रमुख चौराहों पर आयोजित स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया है। अति. जिला कलक्टर (शहर) जितेन्द्र ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में 10 एवं द्वितीय श्रेणी में 26 समेत कुल 36 टेन्ट व्यवसायियों ने भाग लिया था। प्रथम कैटेगरी में निर्णायक मंडल ने  देहली गेट चौराहे पर अप्सरा टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को प्रथम घोषित किया है। इसी प्रकार देहली गेट ज्योति स्टोर पर राज कमल टैन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को द्वितीय स्थान तथा चैतक चौराहे पर डेकोर टेन्ट हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। तीनो विजेताओं को क्रमशः एक लाख 25 हजार, एक लाख, तथा 75 हजार का नकद पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय कैटेगरी में बोहरा गणेश जी पर विनायक टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गए स्वागत द्वार को प्रथम स्थान, माली कॉलोनी रोड पर राज लक्ष्मी टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को द्वितीय स्थान तथा दुर्गा नर्सरी चौराहे पर शर्मा टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वाग

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!