युवाओं को 2 करोड़ तक का ऋण, 5 लाख तक की मार्जिन मनी सहायता
उदयपुर, 27 अक्टूबर। राज्य में युवाओं को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय संस्थान के माध्यम से मार्जिन मनी एवं ब्याज अनुदान युक्त ऋण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है। योजनान्तर्गत सभी वर्गों के पात्र व्यक्तियों को निर्माण एवं सेवा उद्यम स्थापित करने या विस्तार करने के लिए राज्य सरकार की ओर से योजनान्तर्गत कम लागत पर ऋण सुविधा, मार्जिन मनी अनुदान, ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है, जिससे सभी वर्गों के युवाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सकेगा।
योजना की पात्रता में आवेदक राजस्थान का मूल निवास होना चाहिए तथा आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक केन्द्र व राज्य सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए। लाभार्थी इकाई द्वारा भारत सरकार अथवा राज्य सरकार को किसी भी योजना में विगत 5 वर्ष में पूंजीगत अनुदान अथवा ब्याज अनुदान लिया गया हो तो ऐसी लाभार्थी इकाइयों योजना अंतर्गत पात्र नहीं होगी। आवेदक पूर्व में बैंक वित्तीय संस्थान से लिए गए ऋण में उद्यम के प्रकार व अधिकतम ऋण सीमा में 2 करोड है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, उदयपुर के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि ऋण सुविधा व ब्याज अनुदान में नवीन, विस्तार, विविधकरण, आधुनिकीकरण के लिए मार्जिम मनी 25 प्रतिशत या 5 लाख जो भी कम हो देय होगी एवं ब्याज अनुदान 1 करोड़ रूपए तक के लिए 8 प्रतिशत और 1 करोड़ रूपये से अधिक व 2 करोड़ रूपये तक के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान का प्रावधान है। आवेदन पत्र एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन पोर्टल पर 6 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है।
जयपुर में रह कर तैयारी कर रही जनजाति छात्राओं को मिलेगी निःशुल्क आवास और भोजन सुविधा
आईआईटी-जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राओं को मिलेगा लाभ
ऑनलाइन आवेदन 14 नवम्बर तक
उदयपुर, 27 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर स्थित शिक्षा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग सेंटर, जनजाति भवन में जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया गया है। आईआईटी-जेईई/नीट 2026 एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली जनजाति वर्ग की छात्राओं को अब जयपुर में निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा दी जाएगी।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि यह सुविधा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत चयनित छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएगी, जो जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं और किराये पर कमरा लेकर रहने में असमर्थ हैं। इसके लिए पात्र छात्राएं 28 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के लिए आई.टी. हेल्प डेस्क का गठन
उदयपुर, 27 अक्टूबर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी संबंधित कार्यों के सुचारू संचालन और पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर आई.टी. हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के निर्देशानुसार जिला स्तरीय हेल्प डेस्क गठित की गई है। इसमें सहायक तकनीकी निदेशक एनआईसी उदयपुर मालाराम को प्रभारी अधिकारी, डीओआईटी उपनिदेशक (एसीपी) पूजा साहू को सहायक प्रभारी, डीओआईटी उपनिदेशक (एसीपी) हितेश पूर्बिया, डीओआईटी उपनिदेशक (एसीपी) हितेश सोनी, सहायक प्रोग्रामर लोकेश मीणा को सदस्य नियुक्त किया है। जिला स्तरीय हेल्प डेस्क विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान इ्र्रआरओ स्टाफ और बीएलओ स्तर से प्राप्त होने वाली दैनिक तकनीकी समस्याओं का राज्य स्तरीय हेल्प डेस्क से समन्वय रखते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेगी।
