महावीर इंटरनेशनल उदयपुर की अनोखी पहल : मानवता की सेवा में ‘महावीर फिजियोथैरेपी सेंटर’ अग्रणी

उदयपुर, 25 अक्टूबर। मानवता की सेवा के उद्देश्य को सर्वोपरि रखते हुए महावीर इंटरनेशनल उदयपुर शाखा द्वारा चार वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया “महावीर फिजियोथैरेपी सेंटर” आज समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन चुका है।
अध्यक्ष रवींद्र सुराणा ने बताया कि इस केंद्र में बीपीएल परिवारों एवं दिव्यांगजन को निशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है, जबकि आमजन के लिए केवल 100 प्रतिदिन के नाममात्र शुल्क पर फिजियोथेरेपी सेवा उपलब्ध है। इतना ही नहीं, यदि कोई रोगी पूरे सप्ताह का उपचार लेता है तो केवल 500 रुपए शुल्क ही लिया जाता है। प्रतिदिन 20 से अधिक मरीज यहां उपचार प्राप्त करते हैं और अब तक हजारों लोग इस सेवा से लाभान्वित हो चुके हैं। इस केंद्र को विशेष बनाने वाली बात यह है कि उदयपुर में सबसे अधिक आधुनिक फिजियोथेरेपी उपकरण यहीं स्थापित किए गए हैं, जिससे मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल रही है। सेवा कार्य को और विस्तार देते हुए संस्था ने यहां “महावीर चिकित्सा उपकरण बैंक” की भी स्थापना की है, जिसके माध्यम से आईसीयू बेड, व्हील चेयर, वॉकर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित कई उपकरण निशुल्क जारी किए जाते हैं। केंद्र के अध्यक्ष वीर रवींद्र सुराणा ने बताया कि आने वाले समय में यहां पर महावीर अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जहां पर आमजन को निशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
वर्तमान में इस केंद्र पर ऑर्थोपेडिशियन डॉ. अजय सांखला सप्ताह में दो दिन अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं। फिजियोथेरेपी सेंटर न्यू अहिंसा पुरी में स्थित है। डॉ करिश्मा जैन और एक मेल नर्स सप्ताह में छह दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और मरिज़ सन्तुष्ट हो कर जा रहें हैं। इस केंद्र के संचालन में वीर ए. के. श्रीमाली, वीर एन. एस. खमेसरा, वीर वर्धमान मेहता (जिन्होंने इस फिजियोथैरेपी केंद्र की स्थापना की), वीर अशोक खुर्दिया, वीर सुरेश बड़ीवाल तथा प्रकल्प संयोजक वीर राजेंद्र भंडारी का विशेष योगदान रहा है, जो नियमित रूप से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं। महावीर इंटरनेशनल की यह पहल समाज के कमजोर तबके के लिए आशीर्वाद स्वरूप सिद्ध हो रही है। संस्था का उद्देश्य है कि “कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव में उपचार से वंचित न रहे। महावीर के सिद्धांत “सबको प्यार, सबकी सेवा” तथा “जियो और जीने दो” को आत्मसात करते हुए महावीर इंटरनेशनल, जो देश की शीर्ष प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं में से एक है, समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!