एसडीएम लतिका पालीवाल ने कविता में रात्रि चौपाल आयोजित कि ग्रामवासियों ने प्रमुख मांगों को अवगत कराया

उदयपुर, 15 अक्टूबर। कविता गांव में आयोजित रात्रि चौपाल जनसुनवाई और सहभागितापूर्ण प्रशासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण बनी। एसडीएम लतिका पालीवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर गांव की प्रमुख आवश्यकताओं पर चर्चा की और ठोस समाधानों की दिशा में कदम उठाए।
सरपंच कविता और प्रशासक लोकेश ने ग्रामवासियों की प्रमुख मांगों को सामने रखा। इनमें हाईवे पर रोशनी की व्यवस्था, सड़क संपर्क में सुधार, तथा महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार के निर्माण की मांग प्रमुख रही। एसडीएम पालीवाल ने इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा ताकि कविता गांव मॉडल ग्राम के रूप में विकसित हो सके।
चौपाल में पशु चिकित्सा सेवाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. रंजीत जावले, बीवीएचओ बर्गांव डॉ. दत्तात्रय चौधरी और पशुधन निरीक्षक पदमसिंह ने बताया कि ग्राम क्षेत्र में लगभग 2,500 पशु हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के पशुपालन आधारित जीवनयापन को सशक्त करने के लिए गांव में पशु चिकित्सालय की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। एसडीएम श्रीमती पालीवाल ने इस उत्कृष्ट उदाहरण बनी। इस जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम पालीवाल ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
सरपंच कविता और प्रशासक लोकेश ने ग्रामवासियों की प्रमुख मांगें रखीं- हाईवे पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी, तथा महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय और स्नानागार का निर्माण। एसडीएम पालीवाल ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को शीघ्र ही प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
पशुपालन से जुड़ी चर्चाओं के दौरान वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. रणजीत जावले (लखावली), बीवीएचओ बर्गांव डॉ. दत्तात्रय चौधरी, और पशुधन निरीक्षक पदमसिंह ने जानकारी दी कि ग्राम क्षेत्र में लगभग 2,500 पशु हैं। ग्रामीणों की आजीविका में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उन्होंने एक पशु चिकित्सालय खोलने की अनुशंसा की। एसडीएम लतिका पालीवाल ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन पशुपालकों के हित में हरसंभव कदम उठाएगा।
रात्रि चौपाल ने ग्राम स्तर पर पारदर्शी संवाद और सामूहिक निर्णय प्रक्रिया को सुदृढ़ किया, जिससे कविता ग्राम के सर्वांगीण विकास के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुले।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!