फतह फाल्कन और पिछोला पैंथर्स ने जीते आने मैच
उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के तहत खेले गए रोमांचक मैच में हुए डबल सुपर ओवर के बाद हल्दीघाटी योद्धाज़ ने मेवाड़ लीजेंड्स को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ लीजेंड्स ने निर्धारित ओवर्स में 138 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हल्दीघाटी योद्धाज़ निर्धारित ओवर्स में 138 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में चला गया। पहले सुपर ओवर में दोनों टीम्स ने 15 रन बनाए और मैच दूसरे सुपर ओवर में गया जहां मेवाड़ लीजेंड्स 1 रन पर आउट हो गई और हल्दीघाटी योद्धा ने पहली बॉल पर दो रन बनाकर मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच डॉ नितिन मेनारिया रहे।
आयोजक प्रतीक परिहार ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से हुए आयोजन में दूसरे मैच में फतह फाल्कन ने प्रताप वॉरियर्स 75 रन से हराया। मैन ऑफ़ द मैच अनिरुद्ध सांखला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 रन बनाए। तीसरे मैच में पिछोला पैंथर्स ने अरावली अवेंजर्स को 13 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच श्रेय रावल ने 4 विकेट लिए।
डबल सुपर ओवर में हल्दीघाटी योद्धाज़ ने हराया मेवाड़ लीजेंड्स को
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                