देश-विदेश से पहुंचे विशेषज्ञों का पारंपरिक स्वागत, विद्यापीठ परिसर में उत्साह का माहौल
भारतीय लेखांकन परिषद के शाखा सचिवों की बैठक का हुआ आयोजन
उदयपुर, 11 अक्टूबर। राजस्थान के माननीय राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार को उदयपुर पहुंचे। उदयपुर हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।
सम्मेलन से पूर्व शनिवार को विद्यापीठ परिसर में भारतीय लेखांकन परिषद के शाखा सचिवों की एक बैठक आईएए के अध्यक्ष गोविन्द गुरू जनजाति विवि बांसवाडा के कुलपति प्रो. केएस ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी दो दिवसीय सम्मेलन की रूपरेखा, विभिन्न तकनीकी सत्रों, शोध पत्र प्रस्तुतियों और सम्मेलन की अकादमिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। शाखा सचिवों ने सम्मेलन की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आयोजन को प्रभावी व सार्थक बनाने के लिए सुझाव भी साझा किए।
राज्यपाल रविवार को विद्यापीठ परिसर, डबोक में आयोजित 47वें अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। यह आयोजन भारतीय लेखांकन परिषद (प्।।) की उदयपुर शाखा एवं राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
सम्मेलन में देश-विदेश से आए 900 से अधिक लेखांकन शिक्षाविद, शोधार्थी एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे। शनिवार से ही विभिन्न राज्यों एवं संस्थानों से प्रतिभागियों का उदयपुर आगमन प्रारंभ हो गया। हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर प्रतिभागियों का पारंपरिक राजस्थानी स्वागत किया गया। लोक वेशभूषा में सजे स्वागत दलों ने पुष्प वर्षा और पारंपरिक संगीत के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया तथा उन्हें उनके निर्धारित आवास स्थलों तक पहुंचाया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर उदयपुर में उत्साह और उमंग का वातावरण है। प्रतिभागियों में लेखांकन के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी ज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेशनल टैक्सेशन, अर्निंग मैनेजमेंट आदि विषयों पर विचार-विमर्श को लेकर विशेष उत्सुकता देखी जा रही है।