उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल का दो दिवसीय द्वितीय ओटो एक्सपो शुरू

ग्राहकों ने ली गाड़ियों के नये फीचर्स जानकारी,स्टालधारकांं में पहले ही दिन उत्साह दिखा
उदयपुर। उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल 206 की ओर से फिल्ड क्लब में आज से दो दिवसीय द्वितीय मेगा ऑटो एक्स्पो प्रारम्भ हुआ। एक्सपो का जिला कलेक्टर नमित मेहता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। पहले ही दिन टू व फॉर व्हीलर की कुल 10 गाड़ियों की बुकिंग हुई। इससे स्टालधारकों में अति उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर मेहता ने कहा कि एक ही छत के नीचे फॉर,टू व्हीलर एवं ईवी गाड़ियों की जानकारी आमजन को मिलें, इससे अच्छा स्थान और कोई नहीं हो सकता है। आज ग्राहक को अपने परिवार के लिये वाहन खरीदने के लिये विभिन्न ब्राण्ड के डीलर्स के यहां जाना पड़ता है जिससे उसका समय व श्रम दोनों बर्बाद होते है। ऐसे में यह एक्सपो उन ग्राहकों के लिये काफी उपयोगी साबित होता है।
चेयरमैन विशाल शाह ने बताया कि इस आयोजन में देश के नामचीन टू व्हीलर,फॉर व्हीलर एवं इलेक्ट्रिक कम्पनियां भाग ले रही है। एक्स्पो प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक चल रहा है। इस मेगा ऑटो एक्स्पो में अभी देश के नामचीन बीस ओटोमोबाईल ब्राण्ड अपनी नवीन एवं नये फीचर्स वाली गाड़ियों को लेकर आये है। जिनमें मर्सीडीज,टोयोटा,महिन्द्रा जैसी फॉर व्हीलर, टू व्हीलर में जावा, होण्डा,सुजूकी जैसी टू व्हीलर कम्पनियों के ब्राण्ड मौजूद है।
जनता का सबसे बड़ा आकर्षण ब्राउण्ड पर विन्टेज कारें देखने को मिली है। इसके अलावा स्टाईलिश मोटरसाईकिल देखनें को मिली। सभी ने उन कारों को पास में जा कर निहारा। उन विन्टेज कारों के ब्राण्ड देखनें के बाद आमजन के मुंह से वाह निकला। ऐसी कारें सड़कों पर भी देखने को कम मिलती है। उन्होंने बताया कि इस मेगा ऑटो एक्स्पो से होने वाली आय से राजकीय स्कूलों में कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जायेगा।
वाइस चेयरमैन मोहित सिंघवी ने बताया कि इस ओटो एक्सपो में ग्राहकों के लिये कम्पनियों की ओर विशेष ऑफर दिये जा रहे है। जो डीलर द्वरा शोरूम पर दिये जाने वाले सामन्य ऑफर के अतिरिक्त है। प्रथम ओटो एक्सपो में जनता से मिले सकारात्मक रूझान को देखते हुए इस बार भी कम्पनियां अपने स्तर पर काफी वृह्द स्तर पर तैयारियां की गई, ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यह एक्सपो ग्राहकों व ओटोमोबाईल कम्पनियों के लिये दीपावली से पूर्व दीपावली त्यौहार साबित होता दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि एक्सपो में आने वाले हर प्रतिभागी के लिये निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया जा रहा है एवं उनके लिये लक्की ड्रा का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें उन्हें आकर्षक पुरूस्कार दिये जायेंगे। प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।
अब नये प्रोजेक्ट के लिए फण्ड एकत्रित करने के लिए इस मेगा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इससे जो भी आय होगी वह अगले प्रोजेक्ट में होने वाले कक्षा-कक्षों के निर्माण में काम में ली जाएगी। इस आयोजन में उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल के सभी सदस्य तन-मन से जुड़ कर इसे सफल बनानें में रात दिन मेहनत कर रहे है। इस अवसर पर सिमरनजीतसिंह,दीपक जोधावत,सन्नी मोदी,शशांक सिंघवी,मनन माण्डावत व असीम बोलिया का विशेष सहयोग देखने को मिल रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!