उदयपुर। सतरंगी संगीत परिवार का दीपावली स्नेह मिलन समारोह शहर के होटल रघुमहल में आनंद पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक शालिनी राघव भटनागर ने बताया कि सभी सदस्यो ने एक से बढ़कर एक गीतो कि प्रस्तुतियाँ दी। दीपावली के साथ साथ ही करवा चौथ के उपलक्ष्य में सभी महिलाओ सदस्यों ने मेहंदी लगवाई और अपने पति कि दीर्घायु कि कामना की। उल्लेखनीय है कि यह ग्रुप प्रतिमाह एक संगीतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैँ जिसमे समस्त दम्पति सदस्य शिरकत करते हैँ। कार्यक्रम में तारिका भानुप्रताप,निधि पुनीत, अर्चना अलोक, सीमा अनिल, आशीष प्रिया, भावना प्रवीण, संजय रश्मि, संजय मधु, संजय अंजू, रानी दीपाल, पूनम राजेंद्र, नेहा गिरीश चंद्र प्रकाश प्रीती, राकेश, नीरज सदस्य मौजूद रहे और बहुत सुन्दर प्रस्तुति द्वारा दिवाली स्नेह मिलन संपन्न हुआ।
सतरंगी संगीत परिवार का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
