शिवसेना प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी ने उदयपुर जिला कार्यालय का किया उद्घाटन
उदयपुर। शिवसेना राजस्थान के प्रदेश प्रमुख प्रहलाद सिंह पालड़ी एवं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश वैष्णव ने आज सुरजपोल बाहर सिथत रंगभवन के पास शहर जिला कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पालड़ी ने कहा कि वे दो दिवसीय उदयपुर संभाग के दौरे पर आये है। जहां वे विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा करेंगे एवं पार्टी की स्थिति मजबूत करने हेतु कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
उद्घाटन समारोह के दौरान जिलाध्यक्ष राजेश वैष्णव ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों मंे उदयपुर में पार्टी शहर के सभी 80 वार्डो पर चुनाव लड़ेगी क्योंकि पिछले 30 वर्षो मं भाजपा के बोर्ड ने शहर में विकास के नाम पर लीपापोती की है। भाजपा नेताओं ने आयड़ नदी को वेनिस की नदी बनानें के नाम पर करोड़ों रूपयें खर्च करवा दिये लेकिन उस नदी में एक सकड़ा सा नाला बनाकर रख दिया।
उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में शिवसेना पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से बातचीत कर भाजपा के साथ 10 सीटों पर सीट शेयरिंग करनें का भी विचार है। यदि भापजा इस पर सहमत हो जाती है तो ठीक वरना 80 सीटों पर हर हाल में पार्टी चुनाव लड़ेगी। वैष्णव ने कहा कि पार्टी शहर में शहर को स्वच्छ,स्वस्थ बनानें एवं अतिकमण मुक्त एवं कब्जा मुक्त उदयपुर बनानें पर जोर शोर से कार्य करेगी।
कार्यक्रम के पश्चात प्रहलादसिंह पालड़ी,राजेश वैष्णव, चैळान गुड्स कार्गो के अशोक जैन, रविराज सोनी, बाबूलाल सालवी,विनोद खटीक,सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ओर से देबारी निवासी दिव्यांग किशोर गमेती को निःशुल्क विजय पटेल,जगदीश प्रजापत,चेतन कुमावत,हिम्म्तसिंह,दिग्विजयसिं
पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से उदयपुर संभाग की 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया, जो चुनावी तैयारियों के साथ-साथ संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन करेगी।
नवगठित कार्यालय प्रतिदिन प्रातः 8बजे से रात्रि 10 बजे तक आमजन के लिए जनसुनवाई हेतु खुला रहेगा, ताकि नागरिक सीधे संगठन से संवाद स्थापित कर सकें। कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नगर निगम चुनाव में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
