उदयपुर, 06 अक्टूबर। पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल की ओर से प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महासचिव एवं मीडिया प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि इस समारोह में उदयपुर जिले के पालीवाल, मेनारिया, नागदा समाज के जिन बच्चों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए हैं उन सभी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उदयपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, युवा उद्योगपति-व्यवसायी, समाजसेवी, डॉक्टर्स, इंजीनियर, लॉयर्स, पीएचडी होल्डर, सीए, सीएस का भी पगड़ी, शॉल, ऊपरणा, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी, वरुण पालीवाल, चारभुजा निवासी राहुल पालीवाल नव आईएएस अधिकारी का भी हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। निरमा महाविद्यालय अहमदाबाद के डायरेक्टर उदयपुर निवासी डॉक्टर उदय पालीवाल का सम्मान किया गया। मंचासीन अतिथियों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य डॉ आनंद पालीवाल, महासभा मेवाड़ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ केशु लाल पालीवाल, महासभा मेवाड़ के संरक्षक समाज संत इतिहासकार घनश्याम पालीवाल, महामंत्री भंवर लाल बाबूजी का भी स्वागत-सम्मान किया गया।
घनश्याम पालीवाल ने अपने उद्बोधन में महासभा मेवाड़ की स्थापना से लगाकर अभी तक की प्रगति के बारे में जानकारी प्रदान की। उदयपुर मंडल अध्यक्ष डॉ उमाशंकर शर्मा ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित दुर्गा शंकर पालीवाल, पूर्व लेबर कमिश्नर सतीश जी जोशी, आरएसीबी के पूर्व एडिशनल चीफ इंजीनियर गिरी जोशी, राष्ट्रपति द्वारा गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित कर्नल मयंक पालीवाल को समाज रत्न से सम्मानित किया गया। उद्योगपतियों में तरुण पालीवाल, दया शंकर पानेरी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, अर्चना ग्रुप के एम डी सौरभ पालीवाल, एडवोकेट सुरभि जोशी, हेमलता पालीवाल, डॉ मिथिलेश पालीवाल, सौम्या शर्मा, डॉ लोकेश पालीवाल, रक्षा पालीवाल का भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में अशोक पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, राजेश पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, हुकुमीचंद मेनारिया, रामनारायण नागदा, माधव पालीवाल, ललित पालीवाल, रूपलाल पालीवाल सुंदर लाल पालीवाल, योगेश पानेरी, योगेश नागदा , सुनील पालीवाल, श्रीलालजी मेनारिया, चित्रा मेनारिया, प्रेमलता पुरोहित, दिव्या जोशी, हेमलता, भंवर लाल नागदा, लज्जा शंकर, मनोहर लाल पालीवाल। अतिथियों में मोहनलाल पालीवाल, रमेश चंद्र पुरोहित मधुसूदन पालीवाल, भेरुलाल पालीवाल एक्शन, मनोहर लाल ने कहा पालीवाल, पालीवाल संस्था के अध्यक्ष, प्रेम शंकर पालीवाल, जसवंत पालीवाल, अश्विनी पालीवाल, गौरी शंकर पालीवाल, इंद्र कुमार जोशी भी उपस्थित रहे। संयोजन महासचिव एवं मीडिया प्रभारी महेश जोशी एवं यशवंत शास्त्री ने किया।