उदयपुर, 6 अक्टूबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर उदयपुर में निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड़ का नामकरण “भानुकुमार शास्त्री सेतू” किये जाने की मांग की है।
पूर्व विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि शास्त्री भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य होने के साथ उदयपुर नगर परिषद् में पार्षद, उपसभापति, उदयपुर से विधायक, सांसद् व मंत्री के दर्जे के साथ लघु उद्योग निगम व खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे है। शास्त्री ने उदयपुर में संघ के विभिन्न दायित्वों के निर्वहन भी किया, वे डॉ. मुखर्जी के आव्हान पर कश्मीर सत्याग्रह में शामिल होकर लगभग छ माह तक कश्मीर जेल में वरिषँठ नेता सुंदरसिंह भंडारी व श्यामलाल कुमावत के साथ जेल में रहे।
जोशी ने पत्र में कहा कि आपातकाल में स्वयं शास्त्री व उनके परिवार के सदस्यों ने मीसा में कारावास भोगा। वे संस्कृत व्याकरण व ज्योतिष के भी प्रकांड ज्ञाता थे। गीता ग्रंथ आपको कंठस्थ था। आपकी प्रेरणा से अनेक लोग, तरुण व युवा राष्ट्रसेवा व संगठन मार्ग पर अग्रसर हुए। उनके कृतित्व की स्मृति को स्थायी करने के लिये नामकरण किया जाना आवश्यक है