ऐश्वर्या कॉलेज में क्लब पदाधिकारियों व बैच प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में स्टूडेंट क्लब सेक्रेटरी, क्लब एक्जिक्यूटिव और बैच प्रतिनिधियों व अन्य पद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर से आये अतिथियों रोटरी 3056 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन अरुण बगड़िया और रोटरी डीएसजी इलेक्ट रोटेरियन संजय कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य सुरेश भट्ट द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र पदों पर प्रक्रिया के द्वारा चयनित विधार्थी समूह का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यार्थी समूह द्वारा समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर  लक्षिका अरोड़ा, सांशी भटनागर, तंजीला रहमान, मोहित कुमार चैधरी ,राजपाल खराड़ी ने स्टूडेंट क्लब सेक्रेटरी , प्रतीक सूत्रकर, हर्षिल राज सिसोदिया, सुहानी दवे , गहना दवे ने बैच रिप्रेजेंटेटिव , भावना लड्ढा, प्राची घांवरी, नेहा परमार, हर्ष पालीवाल ,प्रीति वैष्णव, प्रिंस बुनकर ,पूजा मेघवाल ,आरूषी जैन, दक्ष कुमार अग्रवाल, दिव्यांश जोशी ,खुशी पाटीदार,  रेखा सुथार  ने स्टूडेंट क्लब एग्जीक्यूटिव , कनिष्क जैन  ने स्टूडेंट क्लब एडिटर ,  कमलेश कुमावत, वल्लरी शर्मा, विनोद गमार,  ने स्टूडेंट क्लब फोटो जर्नलिस्ट पद की शपथ ली। कॉलेज का परिचय डॉ. रेखा शर्मा द्वारा दिया गया।रोटरेक्ट क्लब ऑफ ऐश्वर्या के पूर्व अध्यक्ष शमील शेख द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। अतिथि बगाड़िया ने आयोजन के उद्देश्यों और पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व,अनुशासन और कार्यकुशलता को बढ़ावा देते हैं।
अतिथि कौशिक ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यों के माध्यम से कॉलेज की गरिमा बढ़ाएं। साथ ही उन्हें क्लब व प्रतिनिधित्व की भूमिका में उत्कृष्टता लाने हेतु प्रेरित किया ।छात्रों ने अपने-अपने पद की भूमिका को समझाते हुए अपनी योजनाएं और विजन साझा किया, जिससे उनके उत्साह और प्रतिबद्धता का परिचय मिला।  मोनिश जारोली द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई और गहना दवे ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ रक्षा शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!