उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उद्यम ने प्रोजेक्ट अक्षय ऊर्जा के अंतर्गत दीपावली के पावन अवसर पर 1.5 लाख रूपयें मूल्य के सोलर लैम्प दान अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य अंधेरे में जीवन बिता रहे परिवारों के घरों में उजाला पहुँचाना है।
यह 15 दिवसीय अभियान क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वैभव शर्मा, सचिव रोटेरियन जूली मरमट, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पुष्कर चैधरी और कोषाध्यक्ष रोटेरियन देव चैधरी के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान का शुभारंभ एक विशेष कार्यक्रम सिंगिंग फॉर अ कॉज के माध्यम से किया गया। जिसमें आई.एफ.आर.एम. उदयपुर की अध्यक्ष रोटेरियन शालिनी भटनागर तथा सुरों की मंडली के प्रमुख आर.एम.बी. मुकेश माधवानी का विशेष योगदान रहा। जब सबके घर में उजाला होगा, तभी दिवाली का रंग निराला होगा।
रोटरी क्लब उदयपुर उद्यम द्वारा हर घर दिवाली अभियान का शुभारंभ
