-25 दिसंबर 2025 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती तक चलेगा अभियान
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए शहर से लेकर मंडल तक भाजपा की ओर से स्वदेशी आंदोलन चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी भारत के नवउदय का आधार है। “देश तभी प्रगति करेगा जब प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेगा।”
सांसद डॉ रावत ने शनिवार को जिला परिषद में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बात कही। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं, महिला उद्यमियों और छोटे व्यवसायों को सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि भारत आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब स्वदेशी उत्पादों को हम विकल्प नहीं संकल्प के रूप में ले। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मेक इन इंडिया स्टार्टअप इंडिया डिजिटल भारत स्वदेशी अपनाओ संकल्पना 25 सितंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से 25 दिसंबर 2025 पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती तक जिले के प्रत्येक मंडल ग्राम तक चलाया जाएगा। अभियान के पहले चरण में अक्टूबर माह में सभी जिलों में, दूसरे चरण नवम्बर और दिसंबर में सभी मंडलों में जागरूकता और संपर्क अभियान चलाए जाएंगे। इस अभियान की शुरुआत रसोई से करें रसोई में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें से होगी। इस अभियान में युवा महिला संगठनों, सभी व्यवसायिक संस्थानों, लघु उद्योग तथा शिक्षक संगठनों की भागीदारी ली जाएगी। अभियान में स्वदेशी और पर्यावरण अनुकूलन वस्तुओं का ही उपयोग किया जाएगा। सम्मेलन स्थल पर स्थानीय उत्पादों की लघु प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विद्यालय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से, मैं स्वदेशी अपनाऊंगा के संकल्प पत्र लिख कर आत्मनिर्भर भारत संकल्प सिग्नेचर वॉल पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे। व्यापारी प्रकोष्ठ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वदेशी मेले आयोजित किए जाएंगे इसमें अधिक से अधिक व्यापारी और उद्यमियों के स्वदेशी उत्पादों की बिक्री की जाएगी। स्वदेशी मेलों में स्थानीय लोक कलाकारों और प्रभावशाली व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। स्थानीय शिल्पकार आर्टिजंस के कार्य स्थल पर जाकर उनकी कलाकारी और स्वदेशी उत्पादों का पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री की विश्वकर्मा योजना की प्रभावी भूमिका निभाई जाएगी। उनके अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली वॉल पेंटिंग आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राज्य स्तर पर सभी जिलों में वन जिला वन प्रोडक्ट उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और इसी के अंतर्गत एसएचजी उत्पाद प्रतियोगिता कुटीर उद्योग और एसएचजी के लिए पैकिंग और ब्रांडिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सभी कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। सभी कार्यक्रम सोशल मीडिया पर घर-घर स्वदेशी-आत्मनिर्भर भारत-लोकल का वोकल के साथ पोस्ट की जाएगी। सांसद डॉ रावत ने कहा कि दीपावली आ रही है तो आप सभी से आग्रह है कि अपने स्थानीय कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पाद और वस्त्र ही खरीदें। दीपावली पर स्वदेश निर्मित मिट्टी के दियो का ही अधिक से अधिक प्रयोग करें।
जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और मानसिक स्वावलंबन का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संगठन स्तर पर भाजपा इस दिशा में सतत प्रयासरत है।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भरता को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया। प्रेस वार्ता का संचालन चंचल अग्रवाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता गोविंद दीक्षित ने किया। प्रेस वार्ता में महामंत्री देवीलाल सालवी पंकज बोराणा भाजपा प्रवक्ता दुदाराम तुषार मेहता और डॉ ओम पारीख और वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा दिवंगत पत्रकार कृष्णा तंवर के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि स्वरुप 2 मिनट का मौन रखा गया।
शहर से लेकर मंडल तक चलेगा भाजपा का स्वदेशी आंदोलन, स्वदेशी से होगा भारत का नवउदय: सांसद मन्नालाल रावत
