नारी वैभव मुहिम के तीसरे बैच का शुभारभ 15 अक्टूबर से: आकाश बागडी

-संगठन के नए भवन से होगा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे नारी वैभव मुहिम के तहत प्रशिक्षण शिविर के तीसरे बैच का शुभारंभ 15 अक्टूबर को होगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि नारी वैभव मुहिम के तहत दो बैच का समापन सफलता पूर्वक हो चुका है और इससे बडी संख्या में महिलाओं व युवतियों को रोजगार से जोडा गया है। अब तीसरे बैच के पंजीयन चल रहे हैं और इसका शुभारंभ 15 अक्टूबर से हो जाएगा। यह प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन बोहरा गणेश जी के समीप प्रतापनगर मार्ग पर होगा। श्री बागडी ने बताया कि तीसरे बैच में सिलाई, ब्यूटी पार्लर व मेहंदी के साथ ही एएनएम और लेब टेक्निशीयन का कोर्स भी जोडा गया है। पहली बार उदयपुर में कोई संगठन पेरा मेडिकल कोर्स का भी प्रशिक्षण देगा। श्री बागडी ने बताया कि संगठन की उदयपुर के बाद जोधपुर, गोगुंदा व भीलवाडा में शाखा खोली गई है। अब राजस्थान के अन्य शहरों में भी शाखाओं का विस्तार किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!