राजसमंद : केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव पांडे ग्राम उषाण में जनजाति समुदाय से हुए रूबरू, जानी समस्याएं, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पर भी हुई चर्चा

राजसमंद। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प.स. देलवाडा के ग्राम पंचायत घोडच के गाँव उषाण में आदि सेवा केंद्र उषाण का निरीक्षण भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अनंत जी पांडे, संयुक्त निदेशक कृषि श्री अनुराग भटनागर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन जी बैरवा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ साफा पहनाकर और थाली मांदल वादन के साथ सम्मानित करके किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन अजमेरा ने आदि सेवा केंद्र से संबंधित समस्त जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की। इसके पश्चात संयुक्त सचिव श्री अनंत पांडे ने ग्रामवासियों के साथ उषाण गाँव के विलेज विज़न प्लान पर चर्चा की और उनके सुझाव व समस्याओं को प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन जी बैरवा ने ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामसभा में अनुमोदन कर योजना प्रेषित करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम का समापन बालिका जन्मोत्सव के अवसर पर केक काटकर मनाने के साथ हुआ।

कार्यक्रम में विकास अधिकारी नवीन गौड़, अतिरिक्त विकास अधिकारी गजराज मेनारिया, प.स. देलवाडा प्रधान श्रीमती कसनी गमेती, प्रशासक देवी लाल जी, ग्राम विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, आदि साथी, सहयोगी, कमर्योगी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!