अवैध केमिकल को बायोडीजल के नाम पर बेच रहे माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सोंपा

उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन  के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला रसद अधिकारी प्रथम के कार्यालय पर जांबाज युवा मावली पुलिस उप अधीक्षक IAS ट्रेनी  आसीमा वासवानी द्वारा डबोक थाना अंतर्गत तीन स्थानों पर छापा डालते हुए हजारों लीटर अवैध केमिकल और मशीन एवं अन्य उपकरण जप्त किए हैं। संगठन ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इस अवैध व्यापार से जुड़े माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने बाबत एक ज्ञापन सचिव राजराजेश्वर जैन के नेतृत्व में सह सचिव मनोज जैन कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन एवं अन्य डीलर बंधु उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!