श्री राम यज्ञ एवं रावण दहन का भव्य आयोजन सम्पन्न

उदयपुर। श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा नवरात्रि महोत्सव के तहत विजयदशमी के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री राम यज्ञ एवं दशहरा मेला का भव्य आयोजन किया गया।
समिति व्यवस्थापक पं. पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि प्रातः 9 बजे 21 जोड़ो द्वारा पं. मधुसूदन सुखवाल के सानिध्य में श्री राम दरबार, बालाजी महाराज, यज्ञ देवता एवं पंच परमेश्वर देवता का षोडषोपचार विधि से पूजन कर दुष्यंत कुमावत एवं महेश श्रीमाली की मंडली द्वारा संगीत में सुंदरकांड के साथ श्री राम यज्ञ प्रारंभ हुआ। दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न की गई।
शाम 6:30 बजे दशहरा मेले का शुभारंभ हुआ जिसमें हर्ष पालीवाल एवं सोनू कीबोर्ड पर प्रस्तुतियों के साथ भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 8 बजे महा आरती के उपरांत 20 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। आतिशबाजी के मनोहारी नजारों ने माहौल को भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत, महाराज शक्ति सिंह कारोही, नरेंद्र पालीवाल (विप्र फाउंडेशन), एडवोकेट निर्मल पंडित, दुर्गेश शर्मा, भारत प्रकाश उपाध्याय सहित क्षेत्रवासी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। अंत में समिति द्वारा भोजन प्रसादी का वितरण किया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!