मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मंत्री स्व. नन्दलाल मीणा को श्रद्धासुमन अर्पित किए

– राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा एवं परिजनों को बंधाया ढांढस 
प्रतापगढ़  28 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को प्रतापगढ़ के अंबा माता का खेड़ा में पूर्व मंत्री स्व. नन्दलाल मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. नंदलाल मीणा के पुत्र एवं राज्य सरकार में राजस्व मंत्री श्री हेमंत मीणा व परिजनों को ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी अंचल के सर्वांगीण विकास में पूर्व मंत्री स्व. नंदलाल मीणा का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा और उनके आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम दक, सांसद श्री सी. पी. जोशी, श्री चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी, श्री चंद्रभान सिंह आक्या, श्री सुरेश धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि, परिजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!