नवजात को पत्थरों में फेंकने की घटना पर बाल सुरक्षा नेटवर्क का आक्रोश

—उदयपुर बाल सुरक्षा नेटवर्क बोला – यह मानवता को शर्मसार करने वाला अपराध

उदयपुर, 25 सितम्बर: भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में नवजात शिशु के मुंह में पत्थर फंसा कर उसे पत्थरों के बीच फेंकने की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस घटना को लेकर उदयपुर सहित दक्षिण राजस्थान में सक्रिय बाल सुरक्षा नेटवर्क ने आपात बैठक बुलाकर गहरी निंदा व्यक्त की।

नेटवर्क के संयोजक बी.के. गुप्ता ने कहा कि यह कृत्य न केवल बाल अधिकारों के चार्टर बल्कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सभी कानूनों की अवहेलना है। समाज में ऐसे अपराध किसी भी रूप में माफी योग्य नहीं हैं।

एडवोकेट हरीश पालीवाल ने इसे संगदिल मानसिकता का परिणाम बताते हुए जिला प्रशासन से दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य सुशील दशोरा और अन्य सदस्यों ने कहा कि यह घटना समाज की संवेदनाओं पर गहरी चोट है और ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हर वर्ग को जागरूक होना होगा।

बैठक में डॉ. प्रीति जैन, राजेंद्र गामठ, डॉ. शिल्पा मेहता, सरफराज शेख, नवनीत ऑदीच्य, संतोष पुनिया समेत कई सदस्यों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!