उदयपुर। अंतर राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) द्वारा जयपुर में 22 से 26 सितम्बर तक जयपुर में चल रही आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ-200 में उदयपुर के वेस्टर्न इस खिलाड़ी डा. दिपांकर चक्रवर्ती ने युगल का खिताब जीता।
फाइनल में दिपांकर चक्रवर्ती और दिल्ली के पवन जैन की जोड़ी ने अनिल सचदेवा एवं जी. रामचंदानी की जोडी को 6-3, 7-6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। सिंगल्स फाइनल में दिपांकर उप विजेता रहे। सिंगल्स फाइनल में दिपांकर को कड़े संघर्ष में 7-5, 6-4 से पवन जैन ने पराजित किया उल्लेखनीय है कि दीपांकर और पवन जैन दोनों ही 60 वर्ष के आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
डॉ.दीपांकर ने जीता युगल का खिताब
