भीलवाड़ा 22सितंबर । भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने राज्य के स्वायत शासन मंत्री को पत्र देकर नगर विकास न्यास भीलवाड़ा के रिक्त पदों पर तत्काल कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश जारी करने का आग्रह किया है ।
कोठारी ने अपने पत्र में बताया कि औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा के विकास कार्यों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। नगर विकास न्यास में कुल 95 स्वीकृत पदों में से 49 पद खाली होने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा को एक पत्र देकर तत्काल रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की है।
विधायक कोठारी ने अपने पत्र में कहा है कि भीलवाड़ा यूआईटी राजस्थान के अग्रणी न्यासों में से एक है। हाल ही में हुई लॉटरी में इसे सबसे अधिक फॉर्म और रुझान प्राप्त हुए हैं,। न्यास में अधिकारियों और कर्मचारियों की भारी कमी के कारण न्यास के नियमित कार्यों के संचालन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
कोठारी ने बताया कि कर्मचारियों की कमी की वजह से वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में काफी देरी हो रही है। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं भी उचित मॉनिटरिंग के अभाव में समय पर पूरी नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रिक्त पदों का अतिरिक्त कार्यभार मौजूदा कर्मचारियों पर पड़ रहा है, जिससे उन पर दबाव बढ़ रहा है ।
विधायक कोठारी ने रिक्त पदों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की तत्काल नियुक्ति के आदेश देने का आग्रह किया जिससे जनहित के कार्यों को गति मिल सके।
विधायक कोठारी ने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए आवागमन सुलभ बनाने हेतु चित्रगुप्त सर्किल से पुर रोड वाया रिको सड़क निर्माण पर 370 लाख, पार्श्वनाथ सर्किल से दादीधाम होते हुए पंचवटी सर्किल जमना बिहार तक 126 लाख, वार्ड न. 55 सांगानेर कॉलोनी में 44 लाख, वार्ड न.56 बालाजी का खेड़ा 44 लाख , महाराणा प्रताप गौशाला से काली मंगरी तक 40 लाख, वार्ड न 28 वकील कॉलोनी रोड पर 17.50 लाख, रामदेव कॉलोनी के पीछे महाकाल मंदिर तक 33 लाख, कीरखेड़ा ग्राम सड़क 35 लाख, पटेल नगर विस्तार के पास लक्ष्मी नगर 35 लाख, अरिहंत नगर पटेल नगर विस्तार तक 70 लाख, वार्ड न.6 बीलिया में सड़कों पर 33 लाख, उप नगर पुर की सड़कों के लिए 35 लाख, मंगलपुरा की सड़कों पर 35लाख, शारदा चौराहे के पास रूक्मणी एंक्लेव में सड़क निर्माण पर 30 लाख, पीएफसी होटल के सामने की रोड आजादनगर में 25 लाख, पुर कालबेलिया बस्ती में सड़क पर 25 लाख तथा महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में सड़क निर्माण पर 180 लाख की विधायक मद से वित्तीय स्वीकृति जारी की है जिनके कार्यादेश होकर सड़क निर्माण प्रगति पर है।