दीपक वोहरा को मिलेगा ‘विक्रम गौरव सम्मान’
उदयपुर, 20 सितम्बर।अखिल भारतीय नवर समारोह समिति की ओर से भारत के पूर्व राजनयिक, दक्षिण अफ्रीका में ‘मेक इन इंडिया’ के राजदूत एवं प्रख्यात प्रवक्ता श्री दीपक वोहरा को ‘विक्रम गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह रविवार, प्रातः 10 बजे, शोभापुरा, सोफीट रोड, उदयपुर पर आयोजित किया जाएगा।
समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री वोहरा के राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत व्यक्तित्व, राष्ट्रवादी चिंतन, भारत की प्रतिष्ठा को विश्व मंच पर सशक्त बनाने तथा उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए यह सम्मान उन्हें सर्वसम्मति से प्रदान करन का निर्णय लिया गया है।
डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि अखिल भारतीय नवर समारोह समिति समय-समय पर ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित करती रही है, जिन्होंने अपने कार्यों और विचारों से समाज और राष्ट्र के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। श्री दीपक वोहरा का व्यक्तित्व और कार्य दोनों ही भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
सम्मान समारोह में विभिन्न गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति की घोषणा आज
