उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की उदयपुर के अशोका पैलेस में आयोजित “शेरोज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निशिता सुरोलिया, चेयरवुमन ऑफ जीबिजेक्स ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
– निशिता ने कहा, “महिलाओं को सशक्तिकरण की आवश्यकता नहीं है, वे पहले से ही अपने आप में सशक्त हैं। उन्हें केवल समान वेतन, सम्मान और गरिमा की आवश्यकता है।”
– कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को स्वास्थ्य, आत्म-प्रेम, डिजिटल साक्षरता और वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
– निशिता ने बीसीआई के संस्थापक मुकेश मंधवानी और उदयपुर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
– कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था।
संस्थापक मुकेश मंधवानी के दृष्टिकोण
मुकेश मंधवानी, संस्थापक बीसीआई ने कहा, “बीसीआई का उद्देश्य व्यवसायिक समुदाय को एक मंच प्रदान करना है जहां वे अपने अनुभवों को साझा कर सकें और एक दूसरे के साथ सहयोग कर सकें। हमें खुशी है कि हम उदयपुर में इस तरह के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर सके।”
“महिलाएं शक्तिशाली हैं, उन्हें बस सम्मान और समर्थन चाहिए – निशिता सुरोलिया
