उदयपुर। बॉर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन , राजस्थान सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक अंतिम वर्ष परीक्षा की ब्रांच मेरिट सूचियाँ जारी कर दी गई है। राज्य के सर्वाधिक पुराने व उत्तर भारत के बेस्ट पॉलिटेक्निक के रूप मे पहचान रखने वाले विद्या भवन पॉलीटेक्निक के दो विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट में स्थान बनाया है।
प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी भावेश मेनारिया ने राज्य मेरिट में आठवां स्थान तथा इनफॉर्मेशन टेक्नोलोजी ब्रांच के विद्यार्थी जतिन कपूर ने राज्य मेरिट मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मेधावी विद्यार्थी महाविद्यालय मे आयोजित कैम्पस
इंटरव्यू मे प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रशिक्षु इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं। भावेश का चयन सिक्योर मीटर्स लिमिटेड द्वारा तथा जतिन का चयन एल. एंड टी. लिमिटेड कंपनी ने किया है।
