बुजुर्ग महिला का घर बैठे पेंशन सत्यापन, 30 साल के इंतजार के बाद शुद्धिकरण

शिविर में साकार हो रहा सेवा का संकल्प
सेवा शिविरों में हाथों हाथ मिली राहत से खिले आमजन के चेहरे
उदयपुर, 17 सितम्बर। शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों में पहले दिन से ही सेवा का संकल्प साकार होता नजर आ रहा है। जिले भर में आयोजित शिविरों में आमजन के बरसों से अधूरे पड़े कार्य हाथों हाथ पूर्ण होने से लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।

घर जाकर किया पेंशन सत्यापन
वल्लभनगर उपखण्ड की ग्राम पंचायत करणपुर में आयोजित शिविर के दौरान एक बुजुर्ग महिला का घर जाकर पेंशन सत्यापन किया गया है। इससे उसकी तीन साल से बंद पेंशन दोबारा शुरू हो सकेगी।
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कनिष्ठ लेखाकार विनय गुर्जर के संज्ञान में आया कि कालीमंगरी, करणपुर निवासी श्रीमती रामूडी उदा उम्र 72 जो कि चलने फिरने में असमर्थ है को गत 3 वर्ष से पेंशन प्राप्त नहीं हो रही थी। चलने फिरने में उनकी असमर्थता को देखते हुए श्री गुर्जर उसके घर पहुंचे और राज एसएसपी पोर्टल से सत्यापन किया। इससे बुजुर्ग महिला की पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी। महिला ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

30 वर्ष का इंतज़ार समाप्त
बड़गांव उपखण्ड अंतर्गत कैलाशपुरी में आयोजित शिविर में जमाबंदी में नाम शुद्धिकरण का प्रकरण निस्तारित किया गया। शिविर प्रभारी एसडीएम लतिका पालीवाल के सम्मुख प्रकरण आया। इसमें राजस्व रिकार्ड में उगमकुवंर देवी का नाम शुद्धिकरण करना था। परिवादी ने अवगत कराया कि इसके लिए 30 साल से प्रतीक्षा कर रहे हैं। शिविर में तत्काल जरूरी कार्यवाही करते हुए मात्र 25 मिनट के दरम्यान नाम शुद्धिकरण करते हुए जमाबंदी की नकल उपलब्ध कराई गई। प्रभारी सचिव टी रविकान्त, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, एडीएम दीपेंद्रसिंह राठौड़ आदि की उपस्थिति में लाभार्थी को जमाबंदी की नकल भेंट की गई।

मालिया को पुत्री के विवाह के लिए मिला संबल
उपखण्ड क्षेत्र झाडोल की ग्राम पंचायत कंथारिया में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा श्री मालिया पिता भंवरा निवासी अदकालिया की पुत्री देवी कुमारी को विवाह हेतु 41,000/- रूपयें की स्वीकृति जारी कर सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम कंथारिया निवासी श्री ख्यालीलाल पिता लालु को मुख्यमंत्री विशवकर्मा पेंशन योजना हेतु शिविर में ही पंजीकरण करवाकर पंजीकरण रसीद प्रदान की गई। कंथारिया निवासी श्री रामलाल पिता छगनलाल कुम्हार द्वारा आवासीय पट्टे हेतु आवेदन किया गया जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पट्टा जारी कर प्रदान किया गया। सभी लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री सहित प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

दिव्यांग राजू बाई को मिली राहत
उपखण्ड क्षेत्र मावली की ग्राम पंचायत लदानी में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर श्रीमती राजू बाई ने बताया उन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित विकलांगता पेंशन का लाभप्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिससे उन्हें समस्या का सामना करना पड रहा था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जूनियर अकाउंटेंट किरण कुंवर चुण्डावत एवं सूचना सहायक सुभाष चंद गुर्जर द्वारा कैम्प में ही उनकी समस्या का समाधान करते हुए श्रीमती राजू बाई को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करवाया गया एवं साथ ही पेंशन सत्यापन के लिए जन आधार में अपडेट किए जाने की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त श्री विक्रम के लिए युडीआईडी कार्ड का आवेदन करवाया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!