-शोभायात्रा कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे अग्रजन
उदयपुर। श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी के 5149वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को अग्रसेन महाराज की जयकारों के साथ महाकालेश्वर मंदिर में गौवंश को हरा चारा खिलाया गया, पक्षियों को दाना डाला गया तथा महाकाल की आरती कर सुख शांति की कामना की गई।
मुख्य संयोजक अशोक अग्रवाल तथा प्रचार प्रसार समिति संयोजक रवींद्र अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमांे के तहत रक्तदान, गौवंश को चारा, मरीजों को फल वितरण, वृक्षारोपण, वाहन रैली, हवन पूजन, झंडारोहण तथा सांस्कृतिक संध्या की रचना की गई है। बुधवार को समाज के लोग बडी संख्या में महाकालेश्वर मंदिर एकत्र हुए जहां, देवदर्शन के बाद गौवंश को हरा चारा खिलाया गया। अग्रसेन महाराज व महाकाल की जयकारों के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बडी संख्या में समाज की महिलाएं भी शामिल हुई।
कार्यक्रम में उपमुख्य संयोजक सतीश अग्रवाल, लश्करी पंचायत अध्यक्ष दिनेश चंद अग्रवाल, वैष्णव समाज अध्यक्ष संजय अग्रवाल अग्रसेन नगर समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल हिरण मंगरी समाज अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सचिव दिनेश बंसल, गजेंद्र अग्रवाल, तरुण मंगल, शोभायात्रा संयोजक नलिन गुप्ता, रमा मित्तल, नीलम अग्रवाल, नीतू गुप्ता, संतोष पित्ती, दीपिका अग्रवाल, समता अग्रवाल, हिमकुमार ऐरन व सीपी बंसल सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इस मौके पर समाजजनों ने महाकाल मंदिर परिसर में ही पक्षियों को करीब 20 किलो दाना डाला तथा आगामी दिनों के लिए 70 किलो दाना पक्षियों के लिए रखवाया गया। आखिर में सभी समाजजनों ने महाकाल की वंदना की और आरती कर परिवार, समाज व देश के लिए सुख, शांति व समृद्दि की कामना की। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एमबी हॉस्पीटल में सुबह 9 बजे फल वितरण किया जाएगा।
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गौवंश को खिलाया चारा, महाकाल की आरती कर मांगी सुख शांति
