औद्योगिक भूखण्डो के डायरेक्ट अलॉटमेन्ट का पाँचवां चरण प्रारम्भ
उदयपुर, 17 सितम्बर। रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्डों की प्रत्यक्ष आवंटन योजना 2025 में राइजिंग राजस्थान में एमओयू करने वाले निवेशको के लिए भूखण्ड के आरक्षित मूल्य पर औद्योगिक भूखण्डो का डायरेक्ट अलॉटमेन्ट का पाँचवां चरण प्रारम्भ हो चुका है जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण राजस्थान के 103 औद्योगिक क्षेत्रो में कुल 6208 भूखण्ड इस प्रत्यक्ष आवंटन योजना में आंवटन हेतु शामिल किये गये है।
उदयपुर जिले रीको के चार औद्योगिक क्षेत्रो में आरक्षित मूल्य पर 121 औद्योगिक भूखण्डों की प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 के पाँचवां चरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र कलडवास विस्तार के 6, आमली के 65 व नवीन औद्योगिक क्षेत्र श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र माल की टूस में 44 एवं भीण्डर के सगतपुरा औद्योगिक क्षेत्र के 6 भूखण्डो का प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 के पाँचवे चरण में शामिल है। इस हेतु रीको के आनॅलाइन पोर्टल पर 26 सितम्बर (सायंकाल 6ः00 बजे तक) धरोहर राशिया जमा कराकर आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में पात्रता उन्ही निवेशको की रहेगी जिन्होने 27 अगस्त तक राइजिंग राजस्थान में राज्य सरकार के साथ एमओयू किये है, एवं जिन्होने अपने एमओयू में भूमि की उपलब्धता नही होने की सूचना दर्ज की है। इस प्रत्यक्ष आंवटन योजना 2025 के पाँचवे चरण में प्राप्त 1 से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर ई-ंलॉटरी 03 अक्टूबर को की जायेगी। रीको कें वरि. उपमहाप्रबधंक अजय पण्ड्या ने बताया कि उक्त प्रत्यक्ष आवंटन में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन करते समय भूखण्ड का 360 डिग्री फोटो व्यू एवं गुगल लोकेशन भी दिखेगा, जिससे आवेदको को भूखण्ड के आस-पास की पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त होने के साथ-साथ भूखण्ड के चयन करने व आवेदन करने में आसानी होगी। उक्त 121 औद्योगिक भूखण्डो में से 2 भूखण्ड महिला उद्यमियों, 1 भूखण्ड बेंचमार्क दिव्यांगता, 1 भूखण्ड सशस्त्र बलो/अर्द्ध सैनिक बलो के मृतको के लिये व 1 भूखण्ड भूतपूर्व सैनिको के लिये आरक्षित है। इस योजना मे सफल आवेदको को 25 प्रतिशत राशिया जमा कराने के बाद शेष 75 प्रतिशत राशि का भूगतान 11 त्रैमासिक किश्तो में मय ब्याज 8.50 प्रतिशत के साथ या 120 दिनो के भीतर ब्याज रहित भुगतान की सुविधा है। साथ ही सफल बोलीदाता द्वारा 25 प्रतिशत राशिया जमा कराते ही आवंटन पत्र व भूखण्ड का कब्जा भी प्रदान कर दिया जायेगा। इसके अलावा आवंटियो द्वारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा राज्य सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी व विस्तृत विवरण प्राप्त करने के लिये रीको कार्यालय, उदयपुर मे सम्पर्क किया जा सकता है।
रीको के औद्योगिक क्षेत्रां में भूखण्डों की प्रत्यक्ष आवंटन योजना 2025
