उदयपुर की साहित्यकार डाॅ.पुष्पा कलाल को भूटान में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
उदयपुर। भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित 6 दिवसीय हिन्दी दिवस पर भूटान भारत साहित्य महोत्सव का आज भूटान में समापन हुआ। जिसमें क्रांतिधरा अकादमी की ओर से उदयपुर की साहित्यकार डॉ. पुष्पा कलाल को “मीरां और गुजरात“ पुस्तक के द्वितीय संस्करण का विमोचन तथा काव्य पाठ किया गया। इस अवसर पर उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड वर्ष 2025 प्रदान किया गया।सम्मान में डॉ.पुष्पा कलाल को सम्मानपत्र ,अंगवस्त्र ,सम्मान सलाका भेंट किया गया ।समारोह में भारतीय साहित्यकार, कवि एवं अन्य लेखक एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ भी उपस्थित थीं।
छः दिवसीय भूटान भारत साहित्य महोत्सव सम्पन्न
