जिले भर में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों पर होंगे
तैयारियां पूर्ण
प्रभारी सचिव करेंगे निरीक्षण
उदयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर सेवा के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में बुधवार से शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर अभियान का आगाज होगा। इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित स्थलों पर शिविर आयोजित होंगे। इसमें आमजन की विभिन्न समस्याओं का हाथें हाथ निस्तारण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा। उदयपुर में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
अभियान के नोडल प्रभारी एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिले में नगर निगम उदयपुर सहित सभी शहरी निकायों तथा प्रत्येक ब्लॉक में शिविर को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं। जिले के प्रभारी सचिव टी रविकांत बुधवार सुबह उदयपुर पहुंचेंगे। प्रभारी सचिव अभियान के दौरान प्रस्तावित शिविरों का निरीक्षण भी करेंगे।
यह कार्य होंगे शिविरों में
अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करने तथा स्वीकृतियां जारी करने संबंधी कार्य होंगे। इसके अलावा चिकित्सा विभाग की अेर से स्वास्थ्य शिविर, लम्बित यू डी आई डी कार्ड विवरण, पशु पालन विभाग की ओर से पशु स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से विधायक, सांसद स्थानीय क्षेत्र कार्यक्रम तथा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम जैसे डांग, मगरा, मेवात इत्यादि के तहत उपलब्ध राशि के माध्यम से स्कूलों इत्यादि की मरम्मत हेतु स्वीकृतियां एवं कार्य तथा 6. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव के तहत 10,000 और गांव में बीपीएल परिवारों का सर्वे कार्य, पंचायतीराज विभाग की ओर से स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण कार्य, राजस्व विभाग की ओर से लम्बित फार्मर रजिस्ट्री को पूर्ण कराना, कैम्प में आये किसानों को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवाया जाकर, किसान गिरदावरी के लिए प्रेरित करना, आपसी सहमति से विभाजन, लम्बित नोटिसों की तामीली, रास्ते खोलना, नामान्तकरण इत्यादि, आय, जाति प्रमाणपत्र को बनाना एवं वितरित करना जैसे कार्य संपादित होंगे। इसी प्रकार बिजली विभाग की ओर से बिजली तारों एवं खम्भों इत्यादि में सुधार कार्य, कृषि विभाग की ओर से बीज मिनी किट वितरण, वन विभाग के माध्यम से वृक्षारोपण कार्य तथा आयोजना विभाग की ओर से राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान की प्रगति संबंधी कार्य किए जाएंगे। रसद विभाग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण, गिवअप अभियान से जुड़े कार्य किए जाएंगे
पहले दिन यहां होंगे शिविर
ग्रामीण क्षेत्र
अभियान के पहले दिन बुधवार को गिर्वा तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत खरपीणा व काया, कुराबड़ तहसील की ग्राम पंचायत भैसडाकला व भैसडाखुर्द, तहसील बडगांव अंतर्गत कैलाशपुरी व सरे, मावली तहसील में लदानी व वासनीकला, तहसील घासा में ग्राम पंचायत घासा व मांगथला, तहसील वल्लभनगर में महाराज की खेडी व करणपुर, तहसील भीण्डर में खेरोदा व वाना, तहसील गोगुन्दा में काछबा व गोगुन्दा और तहसील सायरा में ग्राम पंचायत बोखाडा व विसमा में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार झाडोल तहसील की ग्राम पंचायत लुणावतों का खेड़ा व कंथारिया, फलासिया में आमलिया व बिछीवाडा, खेरवाडा तहसील की ग्राम पंचायत खानमीन व करनाउवा, तहसील नयागांव में डेरी व हर्षावाडा, ऋषभदेव तहसील की ग्राम पंचायत सागवाडा व जलपका तथा कोटडा तहसील में ग्राम पंचायत गउपीपला व ढेडमारिया में शिविर होंगे।
नगर निगम क्षेत्र
वार्ड संख्या 4, 5, 66, 67 एवं 68 के लिए भण्डारी दर्शक मण्डप गांधी ग्राउण्ड परिसर में शिविर होगा।
युडीए क्षेत्र
युडीए क्षेत्र को चार जोन में विभक्त करते हुए शिविर कार्यक्रम जारी किया गया है। शिविर उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में ही आयोजित होंगे। प्रथम चरण में17 व 18 सितम्बर को जोन प्रथम में बडगांव, चिकलवास, कटारा व पालड़ा, जोन द्वितीय में अंबेरी, भुवाणा, रूपनगर व सुखेर, जोनतृतीय में लकड़वास, मादडी पानेरियान, मादड़ी पुरोहितान व मनवाखेड़ा तथा जोन चतुर्थ में देवाली, गोवर्धनविलास, सवीना, सवीना खेड़ा के लिए कैम्प होगा।