उदयपुर। स्थानीय महावीर अंबेश गुरु महाविद्यालय फतहनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशा मुक्ति ई-शपथ महा अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य श्री देवेंद्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को ई-शपथ दिलाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशे से दूरी बनाना चाहिए एवं अपने आस पड़ोस और मित्रों को भी नशे रूपी जहर से युवा पीढ़ी को सतर्क रहने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. शारदा जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयंसेवक नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देवे।
राजनीति विज्ञान व्याख्याता अमन जयपाल ने कहा कि नशा मुक्ति की आवाज कल का बदलाव बनेगी और देश दुनिया में नशे के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं एवं युवा पीढ़ी अपने जीवन से हाथ धो रहे हैं और इन समस्याओं पर प्रकाश डालते हुवे उन्होंने नशे को एक ऐसी बीमारी बताई जिसका बचाव ही इलाज है।
कार्यक्रम में 89 विद्यार्थियों ने एवं सभी संकाय सदस्यों ने ई-शपथ लेकर अपना प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता हिन्दी साहित्य श्रीमती रानू यादव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापित श्रीमती रेखा मेहता ने किया।
’’नशा मुक्ति की ई-शपथ’’
