ग्रामीण सेवा शिविरों का कार्यक्रम जारी

बड़गांव में एक माह में, कोटड़ा में ढाई माह से अधिक समय तक चलेगा अभियान
उदयपुर, 16 सितम्बर। ग्रामीण सेवा अभियान के तहत बुधवार से जिले भर में ग्रामीण सेवा शिविरों का शुभारंभ होगा। अभियान के तहत पहले सप्ताह में चार दिन तथा इसके बाद प्रति सप्ताह गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को ब्लॉक वार दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर होंगे। उदयपुर जिले में अभियान को लेकर शिविर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अभियान के दौरान बड़गांव तहसील में 10 अक्टूबर तक सभी ग्राम पंचायतों में शिविर संपन्न हो जाएंगे। वहीं कोटड़ा ब्लॉक में अभियान 5 दिसम्बर तक जारी रहेगा।

तहसील वार शिविर कार्यक्रम
तहसील गिर्वा
17 सितम्बर को खरपीणा, काया, 18 सितम्बर को खुजरी, बांरापाल, 19 सितम्बर को अमरपुरा, टीडी,  20 सितम्बर को बछार, डोडावली, 25 सितम्बर को कालीवास, पोपल्टी,  26 सितम्बर को पई, पीपलवास,  27 सितम्बर को चणबोरा, नयाखेडा, 02 अक्टूबर को चौकडीया, नाई,  03 अक्टूबर को बुझडा, गोरेला,  04 अक्टूबर को पडुणा, जाबला,  09 अक्टूबर को सरू, सरूपाल,  10 अक्टूबर को बांरा, चणवदा, 11 अक्टूबर को उन्दरी खुर्द, उन्दरी कला, 16 अक्टूबर को खेगरों की भागल, डाकन कोटडा, 17 अक्टूबर को लकडवास, उमरडा, 18 अक्टूबर को जावर, बलिचा, 24 अक्टूबर को अलसीगढ़, सीसरमा, 25 अक्टूबर को देबारी, मटुन, 30 अक्टूबर को देवाली ग्रामीण, सविना ग्रामीण, 31 अक्टूबर को धोल की पाटी, तितरडी,  01 नवम्बर को कानपुर, कलडवास,  06 नवम्बर को भोईयों की पंचेली, बेडवास, 07 नवम्बर को मनवाखेडा में शिविर होगा।
तहसील कुराबड
17 सितम्बर को भैसडाकला, भैसडाखुर्द, 18 सितम्बर को जिंक स्मेल्टर, बिछडी, 19 सितम्बर को  साकरोदा, भलो का गुडा, 20 सितम्बर का शिशवी, कुराबड, 25 सितम्बर को परमदा, रामज, 26 सितम्बर को गुडली, बम्बोरा, 27 सितम्बर को बोरी, सुलावास, 03 अक्टूबर को सोमाखेडा, फीला, 4 अक्टूबर को कोट, वल्लभ, 9 अक्टूबर को बेमला, लालपुरा, 10 अक्टूबर को वली, दांतीसर, 11 अक्टूबर को जगत, वसु, 16 अक्टूबर को झामरकोटडा, चांसदा में शिविर होगा।
तहसील बडगांव
17 सितम्बर को कैलाशपुरी, सरे, 18 सितम्बर को कविता, लखावली, 19 सितम्बर को कदमाला, कठार, 20 सितम्बर को कडिया, भूताला, 25 सितम्बर को वरडा, धार, 26 सितम्बर को लोसिंग, वाटी, 27 सितम्बर को बडी देबला खुर्द, सापेटिया, 3 अक्टूबर को मदार, घोडानकला, 4 अक्टूबर को थूर, लोयरा, 9 अक्टूबर को इसवाल, रामा, 10 अक्टूबर को बडगांव, अम्बेरी, चीरवा
तहसील मावली
17 सितम्बर को लदानी, वासनीकला, 18 सितम्बर को गादोली, गोलवाडा, 19 सितम्बर को भीमला, बांसलिया, 20 सितम्बर को चंगेडी, बडगांव, 4 अक्टूबर को आमली, खेमपुर, 9 अक्टूबर को साकरोदा, फलीचडा, 10 अक्टूबर को नामरी, सालेराकला, 30 अक्टूबर को मोरठ, खरताना, 31 अक्टूबर को गुडली, तुलसीदासजी की सराय, 8 नवम्बर को बोयणा, साकरियाखेडा, 13 नवम्बर को जेवाणा, लोपडा, 14 नवम्बर को मेडता, डबोक, 20 नवम्बर को बडियार, 21 नवम्बर को ईण्टाली, ढूंढिया
तहसील घासा
25 सितम्बर को घासा, मांगथला, 26 सितम्बर को पलानाकला, वारणी, 27 सितम्बर को महूडा, पलानाखुर्द, 11 अक्टूबर को धोलीमगरी, सिन्दु, 16 अक्टूबर को नूरडा, वीरधोलिया, 17 अक्टूबर को रख्यावल, सांगवा, 1 नवम्बर को खेमली, वीजनवानस, 6 नवम्बर को चंदेसरा, नउवा, 7 नवम्बर को जावड़ भानसोल, 15 नवम्बर को नान्दवेल, धूणीमाता 20 नवम्बर को थामला
तहसील वल्लभनगर
17 सितम्बर को महाराज की खेडी, करणपुर, 18 सितम्बर को गोटिपा, बालाथल, 19 सितम्बर को धमानिया, तारावट, 20 सितम्बर को किकावास, नवानिया, 25 सितम्बर को रूण्डेडा, मेनार, 26 सितम्बर को भटेवर, ढावा, 27 सितम्बर को बाठेडा कला, मजावडा, 3 अक्टूबर को माल की टूस, गुपडी, 4 अक्टूबर को टूस डांगियानप, नान्दवेल, 9 अक्टूबर को खरसाण, बाठेडा खुर्द, 10 अक्टूबर को दरोली, मोडी, 11 अक्टूबर को अडिन्दा
तहसील भीण्डर
17 सितम्बर को खेरोदा, वाना, 18 सितम्बर को कण्डुई, सिंहाड, 19 सितम्बर को अमरपुरा खालसा, नांगलिया, 20 सितम्बर को धारता, हींता, 25 सितम्बर को सवना, चारगदिया, 26 सितम्बर को बग्गड, भोपाखेडा, 27 सितम्बर को बासडा, केदारिया, 3 अक्टूबर को सारंगपुरा भीण्डर, सालेडा, 4 अक्टूबर को पीथलपुरा, सारंगपुरा कानोड, 9 अक्टूबर को लूणदा, आकोला, 10 अक्टूबर को अमरापुरा जागीर, पाणुन्द, 11 अक्टूबर को मोतिदा, वाणियातलाई, 16 अक्टूबर को वरणी, बडगांव कुंथवास, 17 अक्टूबर को बरोडिया, धावडिया
तहसील गोगुन्दा
17 सितम्बर को काछबा, गोगुन्दा, 18 सितम्बर को पाटीया, जसवन्तगढ, 19 सितम्बर को समीजा, चाटियाखेडा, 20 सितम्बर को छाली, पडावली कला, 25 सितम्बर को रावलिया कला, विजयबावडी, 26 सितम्बर को सेमटाल, वरीपुरा, 27 सितम्बर को झाडोली, वास, 2 अक्टूबर को ओबराकला, पाडलो का चौरा, 3 अक्टूबर को अम्बावा, नाल, 4 अम्टूबर को मजावडी, मादा, 9 अक्टूबर को रावलिया खुर्द, मादडा, 10 अक्टूबर को मोडी, मदारडा, 11 अक्टूबर को पडावली खुर्द, सुरजगढ, 16 अक्टूबर को मजावद, दादीया, 17 अक्टूबर को बगडुन्दा, कुकडाखेडा, 18 अक्टूबर को मोरवल, रावमादडा
तहसील सायरा
17 सितम्बर को बोखाडा, विसमा, 18 सितम्बर को सिंघाडा, नान्देशमा, 19 सितम्बर को कमोल, जेमली, 20 सितम्बर को ढोल, कुण्डलवास, 25 सितम्बर को पदराडा, तरपाल, 26 सितम्बर को दियाण, सेमड, 27 सितम्बर को रोयडा, पलासमा, 2 अक्टूबर को घणावल, चित्रावास, 3 अक्टूबर को पालीदाणा, झालों का कलवाणा, 4 अक्टूबर को सुआवतों को गुडा, ब्रहम्णों का कलवाणा, 9 सायरा, गुन्दाली, 10 अक्टूबर को भनपुरा, ढुण्ढी, 11 अक्टूबर को सामल, रावछ, 16 अक्टूबर को पुनावली, करदा, 17 अक्टूबर को कडेच, पानेर, 18 अक्टूबर को तिरोल
तहसील झाडोल
17 सितम्बर को लुणावतों का खडा, कंथारिया, 18 सितम्बर को मोहम्मद फलारिया, बदराणा, 19 सितम्बर को काडा, राणपुर, 20 सितम्बर को माकडादेव, माणस, 25 सितम्बर को देवास, ढढावली, 26 सितम्बर को सेलाणा, सलदरी, 27 सितम्बर को चन्दवास, ब्राहम्णों का खेरवाडा, 2 अक्टूबर को रोहिमाला, ओडा, 3 अक्टूबर को बाघपुरा, गोरण, 4 अक्टूबर को गोरणा, अडोल, 9 अक्टूबर को चौखला बांरा, नेताजी की बांरा, 10 अक्टूबर को ओगणा, कितावतों का वास, 11 अक्टूबर को थोबावाडा, उपरेटा, 16 अक्टूबर को सुल्तान जी का खेरवाडा, कोचला, 17 अक्टूबर को मगवास, दमाणा (म.), 18 अक्टूबर को अटाटिया, पीलक, 24 अक्टूबर को खाखड, गोगला, 25 अक्टूबर को गेजवी, रिछावर, 30 अक्टूबर को नैनबांरा, जेकडा, 31 अक्टूबर को गोदाणा, 1 नवम्बर को झाडोल
तहसील फलासिया
17 सितम्बर को आमलिया, बिछीवाडा, 18 सितम्बर को पानरवा, गुराड, 19 सितम्बर को सोम, गरणवास, 20 सितम्बर को नेवज, आंजरोली खास, 25 सितम्बर को धरावण, अम्बावी, 26 सितम्बर को आमीवाडा, आमोड, 27 सितम्बर पीपलबारा, दमाणा (पी.), 2 अक्टूबर कोल्यारी, देवडावास, 3 अक्टूबर को उपली, सिंगरी, निचली सिंगरी, 4 अक्टूबर को भैसाणा, उपला आमडा, 9 अक्टूबर को कवेल, डैया, 10 अक्टूबर को मादडी, खाटिकमदी, 11 अक्टूबर को सरादित, मादला, 16 अक्टूबर को खरडिया, जेतावाडा, 17 अक्टूबर को अम्बासा, 18 अक्टूबर को सडा, बिरोठी, 1 नवम्बर को फलासिया,
तहसील खेरवाडा
17 सितम्बर को खानमीन, करनाउवा, 18 सितम्बर को परबिला, बंजारीया, 19 सितम्बर को कारछा, वागपुर, 20 सितम्बर को झुंथरी, लराठी, 25 सितम्बर को जवास, सुवेरी, 26 सितम्बर को हिका, सारोली, 27 सितम्बर को सुलई, बरोठी ब्रा, 2 अक्टूबर को बावलवाडा, भाखरा, 3 अक्टूबर को कातर, नवाघरा, 4 अक्टूबर को कानपुर, कातरवास, 9 अक्टूबर को ढिकवास, मगरा, 10 अक्टूबर को भाणदा, भाटकी, 11 अक्टूबर को खेरवाडा, पलसिया, 16 अक्टूबर को बायडी, सन्दरा, 17 अक्टूबर को बडला, पोगराकला, 18 अक्टूबर को खा. ओबरी, बरोठी भिलान,
तहसील नयागांव
17 सितम्बर को डेरी, हर्षावाडा, 18 सितम्बर को देमत, गुडा, 19 सितम्बर को नगर, पहाडा, 20 सितम्बर को पाटीया, भोमटावाडा, 25 सितम्बर को करावाडा, घाटी, 26 सितम्बर को डबायचा, मालीफला, 27 सितम्बर को थाणा, असारीवाडा, 3 अक्टूबर को खेडाघाटी, बलीचा, 4 अक्टूबर को सकलार, नयागांव, 9 अक्टूबर को कनबई, जायरा, 10 अक्टूबर को चित्तौडा, छाणी, 11 अक्टूबर को सरेरा, महुवाल, 16 अक्टूबर को झांझरी
तहसील ऋषभदेव
17 सितम्बर को सागवाडा, जलपका, 18 सितम्बर को कोजावाडा, भूधर, 19 सितम्बर को पीपली अ. पीपली ब. 20 सितम्बर को गडावन, नला पीपला, 25 सितम्बर को परेडा, चिकला, 26 सितम्बर को कानुवाडा, माण्डवाफला, 27 सितम्बर को उगमणा कोटडा, सोमावत, 3 अक्टूबर को गडावत, ऋषभदेव, 4 अक्टूबर को किकावत, गरनाला कोटडा, 9 अक्टूबर को कल्याणपुर, बिछीवाडा, 11 अक्टूबर को पानवा, भरदा, 16 अक्टूबर को पण्डयावाडा, ढेलाणा, 17 अक्टूबर को पादेडी, थाणा, 18 अक्टूबर को कागदर भाटिया, निचला माण्डवा, 24 अक्टूबर को गुमानपुरा, घोडी, 25 अक्टूबर को बरना, श्यामपुरा, 30 अक्टूबर को कटेव, रजोल, 31 अक्टूबर को मसारो की ओबरी,
तहसील कोटडा
17 सितम्बर को गउपीपला, ढेडमारिया, 18 सितम्बर को कोटडा, निचला सुबरी, 19 सितम्बर को गांधीसारणा, धधमता, 20 सितम्बर को कोलिया, रूजियाखुणा, 25 सितम्बर को खजुरिया, वागवत, 26 सितम्बर को बाखेल, नयावास, 27 सितम्बर को माण्डवा, कोदरमाल, 3 अक्टूबर को जुनापादर, दाडमिया, 4 अक्टूबर को सामोली, तिलरवा, 9 अक्टूबर को खुणा, बिकरणी, 10 अक्टूबर को सुलाव, जुडा, 11 अक्टूबर को झेड, कुकावास, 16 अक्टूबर को कउचा, डिंगावरी कला, 17 अक्टूबर को जोगीवड, बिलवन, 18 अक्टूबर को लाम्बाहल्दू, पाथरपाडी, 24 अक्टूबर को उमरिया, खाखरिया, 25 अक्टूबर को बडली, 30 अक्टूबर को महाडी, सडा, 31 अक्टूबर को गुरा, सावन का क्यारा, 1 नवम्बर को मेडी, देहरी, 6 नवम्बर को बुढिया, मण्डवाल, 7 नवम्बर को मामेर, महाद, 8 नवम्बर को बेडाधर, खोखरा, 13 नवम्बर को खाम, मेरपुर, 14 नवम्बर को तिलोई, पांवटी कला, 15 नवम्बर को पीपला कला, 20 नवम्बर को गोगुरूद, पालछा, 21 नवम्बर को बेकरिया, क्यारी, 22 नवम्बर को लुहारचा, तेजा का वास, 27 नवम्बर को बांकावास मालवा का चौरा, 28 नवम्बर को उपलावास, भूतवड, 29 नवम्बर को उखलियात, डांग, 4 दिसम्बर को पीपलीखेडा, चांपा की नाल 5 दिसम्बर को मेवाडों का मठग्राम पंचायत में शिविर होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!