उदयपुर में बाल मृत्यु समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन

उदयपुर, 15 सितम्बर : यहां बड़ी स्थित स्वास्थ्य भवन में एक दिवसीय बाल मृत्यु समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बाल मृत्यु के सभी मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई और सभी रिपोर्टिंग प्रपत्रों की जानकारी उपस्थितों को साक्षात प्रदान की गई। तकनीकी अपडेट और रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि मृत्यु के कारणों का सही और समय पर आंकलन किया जा सके।
सीएमएचओ डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि यह बैठक स्टेट चाइल्ड हैल्थ कंसल्टेन्ट डॉ. लाल चंद देवन्दा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शहर प्रभारी उप निदेशक डॉ. कैलाश शर्मा ने बाल मृत्यु की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। मीटिंग में शहरी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य बच्चों की मृत्यु दर को कम करने, समय पर डेटा संकलन एवं स्वास्थ्य योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना था। कार्यशाला के बाद डॉ. लालचंद ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा का निरीक्षण किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!