विद्युत प्रीमियर लीग का हुआ भव्य समापन

नरसिंह क्लब भिंडर बना चैंपियन, वागड़ वारियर्स रही उपविजेता

उदयपुर। रविवार को विद्युत प्रीमियर लीग का समापन समारोह पारितोषिक वितरण के साथ भव्य रूप से आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से बेहतरीन प्रदर्शन कर 4 टीमों ने सेमीफाइनल तक जगह बनाई।

पहले सेमीफाइनल में नरसिंह क्लब भिंडर ने सर्किल टाइटंस राजसमंद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वागड़ वारियर्स सनातन ने डीसीसी राजसमंद को मात दी। पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच सागर मीणा रहे।

फाइनल मुकाबला नरसिंह क्लब भिंडर और वागड़ वारियर्स के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए नरसिंह क्लब भिंडर ने खिताब अपने नाम किया। निर्णायक मैच के मैन ऑफ द मैच रवि राज रहे।

भव्य भारत सेना के संस्थापक धर्मेंद्र सिंह रावल ने बताया कि भव्य भारत सेना समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय रहती है। खेल भी इन्हीं गतिविधियों का हिस्सा हैं, क्योंकि नियमित खेलकूद से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है।

समापन समारोह में सरदार पटेल मंडल अध्यक्ष अमृत मेनारिया, भव्य भारत सेना के संस्थापक धर्मेन्द्र सिंह रावल, डॉ. मनोज शर्मा, विद्युत विभाग के एईएन श्यामसुंदर मीणा, लाखन मीणा, आनंद सिंह राई, सुहैल खान, जगदीश गमेती, महिपाल सिंह सिसोदिया सहित विद्युत प्रीमियर लीग की सभी टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!