उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन, उमरड़ा, उदयपुर में महाविद्याालय बी.एड़ प्रथमवर्ष नव प्रवेशार्थियों का स्वागत अभिनन्दन एवं हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबन्ध कमिटी की सदस्या श्रीमती पूर्वी तम्बोली रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. पूर्णिमा नराणिया ने की।
कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने स्वागत नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किये और नव प्रवेशार्थियों को कुमकुम तिलक एवं गुड धनिया खिला कर मुह मीठा करवाया साथ ही द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने महाविद्यालय पर अपने शैक्षिक एवं व्यावहारिक अनुभवों को नव प्रवेशार्थयों के साथ सांझा किये एवं नव प्रवेशार्थियों ने अपना व्यक्तिगत परिचय दिया।
हिन्दी दिवस आयोजन पर छात्राओं द्वारा कविता पाठ किया गया एवं हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रध्यापिका डाॅ. पायल पानेरी ने हिन्दी के महत्व को प्रतिपादित करने वाले गीत को प्रस्तुत किया साथ ही प्राचार्या उद्बोधन में हिन्दी के सकारात्मक पक्षों पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि हिन्दी जीवनपर्यन्त का उत्सव है ना कि एक दिन का ओर हम अपने दैनिक कार्यों के लेखन में हिन्दी को प्राथमिकता दे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री चेतन्या कुवंर देवड़ा एवं पूजा मेघवाल ने किया। कार्यक्रम में श्री पूर्णेश कोठारी, श्रीमती रंजना भटनागर, श्री शिव प्रसन्न सिंह, श्रीमती हीना जैन, डाॅ. पायल पानेरी, डाॅ. कोमल कटारिया एवं डाॅ. मीता जोशी उपस्थित रहे।
नव प्रवेशार्थियो का स्वागत एवं हिन्दी दिवस कार्यक्रम आयोजित
