udr police exam
उदयपुर, 13 सितम्बर: शहर में शनिवार से राजस्थान पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। शहर के 38 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 13 हजार परीक्षार्थियों ने शामिल होकर अपनी किस्मत आजमाई। पहले दिन दोपहर 3 बजे से लिखित परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें कॉन्स्टेबल सामान्य, ड्राइवर, बैंड, पुलिस दूरसंचार और तीन महिला बटालियन के पदों के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की पूरी जांच की गई। उनके ड्रेस कोड, कागजात, बैग और मोबाइल की जांच के साथ बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। उम्मीदवारों को प्रवेश देने से पहले जूते और चप्पल उतारने के लिए कहा गया, वहीं महिला अभ्यर्थियों के आभूषण भी जांच के बाद उनके परिजनों को सौंपे गए। इस प्रक्रिया के कारण परीक्षा केंद्रों पर बाहर कतारें लग गईं और भीड़ देखी गई।
एमजी कॉलेज और मीरा कन्या महाविद्यालय जैसे प्रमुख केंद्रों पर भी अभ्यर्थियों की सख्त जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए थे।
इससे पहले, उदियापोल रोडवेज बस स्टैंड पर परीक्षा देने जा रहे बाहर के उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखने को मिली। पुलिस ने मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी थी ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
पहले दिन की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था और बायोमेट्रिक जांच ने परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित की। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह और तनाव दोनों देखने को मिले।