चिकित्सा की 15 टीमों को हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना

उदयपुर। राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा महानगर समिति जयपुर के सहयोग से चिकित्सा शिविर करने हेतु पधारे सभी चिकित्सको का राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद् कार्यालय पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नोयड़ा के प्रसिद्ध व्यवसायी महेश जी बंसल रहे। मुख्य अतिथि डाॅ. पी.सी. रांका चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी जयपुर, विशेष अतिथि प्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख डाॅ. राजेश मलिक, डाॅ. एल एल बामनिया जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी उदयपुर एवं प्रांत नगरीय कार्य प्रमुख जयपुर के सुरेश गर्ग के सानिध्य में माँ भारती के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों का परिषद् के जगदीश प्रसाद जोशी प्रांत निर्माण कार्य प्रभारी, गोपाल लाल कुमावत प्रांत संरक्षक, रमेशचन्द्र सोनी प्रांत सह आयाम चिकित्सा प्रमुख, डाॅ. ललित जैन द्वारा अतिथियों का उपरणना ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
श्री गोपाल लाल कुमावत प्रांत संरक्षक ने वनवासी कल्याण परिषद् के कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिषद् का कार्य ईश्वरीय अधिष्ठान है। जनजाति समाज का सर्वांगीण विकास करना ये ही परिषद् का उद्देश्य है।
प्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख डाॅ. राजेश मलिक ने वनांचल क्षेत्र में सेवा देने पधारे सभी डाॅक्टरों का परिषद् की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए बताया वनवासी क्षेत्र में चिकित्सा का अभाव होने के कारण सामान्य व्यक्ति को बहुत कठिनाईयां जेलनी पढ़ती है इन चिकित्सा केम्पों से उनको उचित उपचार मिल सकेगा। अंत में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एल बामनिया, महेश जी बंसल, अभिनव जी जैन ने 15 चिकित्सा टीमों को हरि झण्डी दिखाकर के चिकित्सा केम्पों हेतु रवाना किया। कार्यक्रम में जयपुर से सत्यनारायण छीपा, हरिश्वर छीपा, अध्यक्ष प्रांत सत्यनारायण, राजेश चैधरी, ऊंकार सिंह कुमावत, डाॅ. भुवनेश, डाॅ. नरेन्द्र जोशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 60 डाॅ. और नर्सिग स्टाफ उपस्थित थे।
इन स्थानों पर होंगे चिकित्सा शिविर
उक्त जानकारी प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने बताया कि डूंगरपुर के रोहनवाड़ा, आमझरा, मेताली, कवालियादरा, झाड़ोल के नैनबारा, मादला, माकड़ादेव, खरड़िया, नान्दवेल, ढ़ढावली गिर्वा के अलसीगढ़, फलासिया के आमीवाड़ा, झल्लारा के घटेड़ और सरवड़ी नयागांव के सकलाल एवं सरेरा गोगुन्दा के मोरवल, पाटिया देवला क्षेत्र में मेरपुर, मेवाड़ों का मठ कोटड़ा के ढ़ेडमारिया, गुरा राजसमंद के ढाबुन, सापोल ब़ेरतलाई, बोरजखेडा पिण्डवाड़ा के मालप, आमली, मोरस, ठण्डीवेरी स्थानों पर चिकित्सा शिविर होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!