कुंवारी माइंस हादसे में मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री

उदयपुर, 12 सितम्बर। वल्लभनगर क्षेत्र में वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी का प्रवास रहा। इस दौरान उन्होंने हाल ही में मंदेरिया ग्राम (कुंवारी माइंस) में हुए हृदयविदारक हादसे पर शोक व्यक्त किया, जिसमें चार मासूम बच्चों —लक्ष्मी पुत्री वर्दीचंद गमेती, भावेश पुत्र जगदीश गमेती, शंकर पुत्र रमेश गमेती एवं राहुल पुत्र गोपीलाल गमेती की पानी में डूबने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।

इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र के समाजसेवी एवं भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 51,000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही कुंथवास पंचायत के धकड़ावला गांव में हाल ही में स्वर्गीय महेंद्र सिंह पंवार एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय मेहता कुवर के निधन के बाद उनके पाँच बच्चों के पालन-पोषण हेतु 1,00,000 की सहायता राशि प्रदान करने की भी घोषणा की गई थी।

वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी के प्रवास के दौरान इन दोनों पीड़ित परिवारों को घोषित सहायता राशि भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दुख की घड़ी में समाज के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आता है, वही सच्चे अर्थों में समाजसेवी कहलाता है। उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए वनवासी कल्याण परिषद की ओर से झाला परिवार का आभार व्यक्त किया।

इसके साथ ही  कुल्मी ने स्थानीय जनजातीय समाज को वनवासी कल्याण परिषद के विभिन्न सेवा कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा जनजातीय क्षेत्र में छात्रावास, एकलव्य संस्कार केंद्र, खेल केंद्र, श्रद्धा केंद्र, कशीदा केंद्र, चिकित्सालय, चल चिकित्सा वाहिनी, चिकित्सा शिविर, आरोग्य रक्षा केंद्र, कूप खनन, एनिकट निर्माण, आदर्श ग्राम विकास योजना, अनामिका प्रोजेक्ट, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसे अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक नरेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य वल्लभनगर रतन सिंह राठौड़, सरपंच गुपड़ी, महेंद्र सिंह चौहान, सरपंच कुंथवास बाबूलाल बोड़, मंदेरिया के गोविंद गमेती सहित अनेक स्थानीय जन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!