मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना : बिचौलियो से सावधान, एसआईपीएफ बनेगा सहायक

उदयपुर, 12 सितम्बर। प्रदेश में जरूरतमंद, असहाय व अल्प आय वर्ग हेतु मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना एवं राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में बीमित/पंजीकृत समस्त परिवारों हेतु दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता की स्थ्ति में आर्थिक संबंल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में पंजीयन के लिए कई बार लोग बिचौलियों के चंगुल में फस जाते हैं। आमजन को ऐसे लोगों से बचाने के लिए अब राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सहायता केंद्र के रूप में कार्य करते हुए आमजन को सहयोग करेगा।

एसआईपीएफ विभाग की संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में आठ प्रकार की दुर्घटनाओं यथा रेल/वायु/सडक दुर्घटना, ऊँचाई से गिरने तथा ऊँचाई से किसी वस्तु के गिरने, मकान के ढहने के कारण, थ्रेशर मशीन, कुट्टि मशीन, आरा मशीन, ग्लाईन्डर आदि से, बिजली के झटके, डूबने, जलने एवं रासायनिक द्रव्यों के छिडकाव से होने वाली दुर्घटनाओं में मृत्यु/क्षति होने पर अधिकतम 10 लाख रूपए प्रति परिवार प्रति वर्ष आधार पर सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
प्रक्रिया आसान, दावेदार स्वयं करें आवेदन
तिवारी ने बताया कि योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया आसान है। एमएडीबीवाई पोर्टल पर दावेदार स्वयं अथवा ई-मित्र के माध्यम से दावा आसानी से ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकता है, किन्तु ध्यान में आया है कि योजना की पर्याप्त जानकारी के अभाव में पीडित परिवार द्वारा सीधे दावा प्रस्तुत नहीं कर अन्य मध्यस्थ व्यक्तियों के माध्यम से प्रस्तुत करवाया जाता है तथा उसकी एवज में मध्यस्थों द्वारा कई बार पीडित परिवार से खाली चैक/राशि भी प्राप्त  करने की भी शिकायत रहती है। ऐसे प्रकरणों की पृथक से जांच कराई जा रही है। उन्होंने आमजन को सूचित करने में बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अन्तर्गत पेड श्रेणी की पॉलिसी के लाभार्थी यथा समय अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण करवाएं, सीमान्त कृषक श्रेणी एवं कोविड श्रेणी के लाभार्थी प्रतिवर्ष अपनी पॉलिसी डॉउनलोड कर लेवे,ं। लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य का पंजीयन जनाधार में करवाए तथा लाभार्थी परिवार बिना किसी मध्यस्थ के, स्वयं के स्तर पर आसानी से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में दावा प्रस्तुत कर सकता है। किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने/कठिनाई आने पर एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय के डेडिकेटेड सहायता केन्द्र/जिला हैल्पलाइन नम्बर 0294-2485793/श्री अशोक नागदा के मोबाइल नंबर 9356606500 पर अथवा  सेन्ट्रल हैल्पलाइन नंबर 18001806268 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

शहरी सेवा शिविर अभियान में युडीए की मिलेंगी दोहरी सेवाएं
युडीए परिसर में होगा कैम्प, वार्डों में प्रस्तावित शिविरों में भी तैनात रहेगी युडीए की टीम
उदयपुर, 12 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने के लिए आगामी 15 सितम्बर से शहरी सेवा शिविर अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आमजन की सुविधा के लिए दोहरी सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए युडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

युडीए सचिव हेमेंद्र नागर ने बताया कि अभियान के दौरान 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित होगा। इसमें युडीए क्षेत्र से जुड़ी आमजन की सभी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम उदयपुर द्वारा भी अभियान अवधि के दौरान वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में भी उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से काउंटर लगाकर प्राधिकरण से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें आमजन आवश्यक कार्य के आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उक्त अभियान के दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जानी वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
श्री नागर ने बताया कि उक्त अभियान के दौरान उदयपुर विकास प्राधिकारण द्वारा भू-रूपान्तरण 90-ए (कृषि भूमि नियमन), भू-उपयोग परिवर्तन, लीज डीड/पट्टा जारी करना, फ्री होल्ड पट्टा जारी करना, भवन निर्माण अनुमति जारी करना, उप विभाजन / एकीकरण की कार्यवाही किया जाना, नामान्तरकरण करना, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, बकाया लीज जमा करना, खांचा भूमि आवंटन करना, प्राधिकरण की भूमि से अतिक्रमण हटाना, विभिन्न आवासीय योजनाओं में आवंटन / नीलामी करना, सफाई व्यवस्था में सुधार एवं ब्लैकस्पोटों की समाप्ति, नई स्ट्रीट लाईट लगाना एवं बन्द लाईट को चालू कराना, सड़क मरम्मत इत्यादि हेतु प्रस्ताव स्वीकृति/मौके पर काम, विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्का, बस स्टेण्ड़ों, सामुदायिक केन्द्रों में रखरखाव के कार्य, विभिन्न आवासीय योजनाओं में निर्मित फ्लेट्स का ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों को आवंटन करना, आवासीय योजनाओं में आवंटित फ्लेट्स के कब्जा-पत्र जारी करना आदि कार्य किए जाएंगे।

श्री कटारिया अब 14 को आएंगे उदयपुर
उदयपुर, 12 सितम्बर। पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाबचंद कटारिया के यात्रा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। श्री कटारिया 13 सितम्बर के स्थान पर 14 सितम्बर को उदयपुर आएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि श्री कटारिया रविवार सुबह 11.35 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे पिछोला झील के पीछे हरिदास जी की मगरी के समीप युडीए की ओर से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् शाम 5.30 बजे दुध तलाई स्थित माणिक्यलाल वर्मा उद्यान पहुंच करजिप लाइन का शुभारंभ करेंगे। श्री कटारिया 15 सितम्बर को सुबह 9.15 बजे देवगढ़ राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे।

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री 14 से उदयपुर में
उदयपुर, 12 सितम्बर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय एवं कॉरपोरेट मंत्री हर्ष मल्होत्रा रविवार 14 सितम्बर से उदयपुर जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री मल्होत्रा 14 सितम्बर को दोपहर 12ः25 बजे वायुयान से डबोक एयरपोर्ट आएंगे। इसके पश्चात् वे नेशनल हाइवे 48 पर उदयपुर-चित्तौडगढ़ सेक्शन तथा उदयपुर बायपास सेक्शन का निरीक्षण करेंगे। श्री मल्होत्रा अपराह्न 3 बजे राजस्थान में नेशनल हाइवे प्रोजेक्टस् के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। केंद्रीय मंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 15 सितम्बर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 16 सितम्बर को सुबह 7 बजे नेशनल हाइवे 58 के उदयपुर-गोमती चौराहा सेक्शन का मौका निरीक्षण करेंगे। सुबह 9 बजे नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं सुबह 10 बजे एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करेंगे। केंद्रीय मंत्री रात 8 बजे डबोक एयरपोर्ट से विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने केंद्रीय मंत्री के यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी 15 को उदयपुर में
उदयपुर, 12 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 15 सितम्बर को उदयपुर आएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री देवनानी सोमवार रात 8 बजे सडक मार्ग द्वारा आबूरोड से उदयपुर पहुंचेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहेगा। अगले दिन 16 सितम्बर को सुबह 8ः20 बजे डबोक एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 18 को
उदयपुर, 12 सितम्बर। आम जन के अभाव अभियोग प्राप्त कर उन पर नियामानुसार त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 18 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क आई.टी. केन्द्र जिला कलक्टर कार्यालय उदयपुर में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सतर्कता समिति के पूर्व में पंजीकृत प्रकरणों पर प्रगति की समीक्षा की जाकर निस्तारित किए जाएंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित रिपोर्ट निर्धारित समय पर भिजवाने तथा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!