मैट्रिक छात्रवृति में रेड फ्लैग हटाने का अन्तिम मौका

15 सितम्बर तक नहीं हटवाया तो आवेदन होंगे निरस्त
उदयपुर, 11 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर ने स्पष्ट किया है कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति आवेदन पत्रों में रेड फ्लैग हटाने का अन्तिम अवसर 15 सितम्बर तक दिया गया है। विभाग के अनुसार, आवेदन करने के बाद यदि जनआधार से डाटा फैच करने पर किसी छात्र की जन्मतिथि, मूल निवास प्रमाण पत्र, जनआधार संख्या या अन्य कोई विवरण बदला गया है, तो उस आवेदन को संदिग्ध मानते हुए रेड फ्लैग प्रदर्शित किया जाता है। ऑनलाईन नोटिस, एसएमएस और दूरभाष से सूचना देने के बावजूद बड़ी संख्या में छात्रों ने अभी तक अपना रेड फ्लैग नहीं हटवाया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 सितम्बर के बाद ऐसे सभी आवेदन स्वतः निरस्त कर दिये जायेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित छात्र/छात्रा की होगी।

केबिनेट मंत्री जोगाराम कुमावत शुक्रवार को उदयपुर में
उदयपुर, 11 सितम्बर। गोपालन और पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री जोगाराम कुमावत शुक्रवार से उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री कुमावत शुक्रवार 12 सितम्बर को जयपुर से सुमेरपुर होते हुए रात्रि 10 बजे उदयपुर आएंगे। उनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। अगले दिन 13 सितम्बर को सुबह 9 बजे प्रताप गौरव केन्द्र “राष्ट्रीय तीर्थ” पर आयोजित भारतीय कालगणना और ज्योतिष विज्ञान कार्यशाला में भाग लेगें। इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे केसुआ, आबुरोड के लिए प्रस्थान करेगें।

खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स 2025 : जूडो आयोजन के लिए खेलगांव का निरीक्षण
उदयपुर, 11 सितम्बर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 राजस्थान के प्रतियोगिता प्रबंधक मुन्नावर अंज़र ने खेलो इंडिया सेंटर, महाराणा प्रताप खेलगांव, उदयपुर का दौरा किया।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि केआईयूजी 2025 के अंतर्गत जूडो प्रतियोगिताओं की मेजबानी की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में श्री अंजर ने खेलगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. हिमांशु राजोड़ा, खेलो इंडिया कोच चाहत जैन आदि उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सुविधाओं, प्रशिक्षण व्यवस्था तथा आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई ताकि इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय स्तरीय खेल आयोजन का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।

“शहर चलो अभियान/ग्रामीण सेवा शिविर 2025” की बैठक 12 सितम्बर को होगी आयोजित
उदयपुर, 11 सितंबर। राजस्व विभाग एवं नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 17 सितंबर से “शहर चलो अभियान/ग्रामीण सेवा शिविर 2025” के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्र /ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जाने हैं। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसरण में उक्त अभियान में किये जाने वाले कार्यों  की समीक्षा हेतु जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 12 सितंबर को प्रातः 10 बजे विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजित होगी। समस्त जिला स्तरीय एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उक्त अभियान के तहत उनके विभाग द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट के साथ नियत समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करावें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!