उदयपुर, 10 सितम्बर। बारिश के मौसम में ऐतिहासिक जगदीश मंदिर में उग आई खरपतवार तथा अवांछित वनस्पति को देवस्थान विभाग ने पुरातत्व विभाग के सहयोग से साफ कराया। इससे मंदिर का स्वरूप निखर गया।
सहायक देवस्थान आयुक्त जतीन कुमार गांधी ने बताया कि ऐतिहासिक राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर जगदीश मंदिर में वर्षा कल के दौरान खरपतवार, छोटे-छोटे पीपल सहित अन्य वनस्पति उग गई थी। इससे मंदिर का स्वरूप बिगड़ रहा था। देवस्थान विभाग एवं पुरातत्व विभाग से सांझा अभियान चलाकर मंदिर में जगह-जगह उगी खरपतवार और अवांछित वनस्पति की सफाई कराई।
जगदीश मंदिर में साफ कराई खरपतवार
