पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालयका नया भवन बनने की राह खुली

120 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
– डीएमएफटी व युडीए से मिलेंगे 60-60 करोड़ रूपए
उदयपुर, 10 सितम्बर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय के बहुप्रतीक्षित नवीन भवन के निर्माण की राह खुल गई है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 120 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल भवन के लिए जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी मैनेजिंग कमेटी अध्यक्ष नमित मेहता ने बुधवार को 120 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है। इसमें 50 प्रतिशत राशि डीएमएफटी मद से तथा शेष 50 प्रतिशत राशि उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही भवन निर्माण की राह आसान हो गई है तथा जल्द ही नवीन भवन निर्माण को लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू होगी।

रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर में संचालित पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय भवन जर्जरहाल होने से लंबे समय से नवीन भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। राज्य सरकार ने जनहित से जुड़े इस कार्य को बजट घोषणा में शामिल किया है। 120 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित नवीन भवन के लिए 50 प्रतिशत राशि डीएमएफटी मद से तथा शेष 50 प्रतिशत युडीए की ओर से वहन किए जाने की अनुमति प्रदान की गई। जिला कलक्टर तथा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट – डीएमएफटी की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष नमित मेहता ने महिला स्वास्थ्य से जुड़े इस संवेदनशील मामले में विशेष गंभीरता बरतते हुए प्रस्ताव तैयार कराए तथा उसे डीएमएफटी की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रस्तुत कर अनुमोदन कराया। बुधवार को जिला कलक्टर व मैनेजिंग कमेटी अध्यक्ष नमित मेहता ने 120 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अस्पताल की कुल लागत की 50 प्रतिशत राशि 60 करोड़ रूपए उदयपुर विकास प्राधिकरण के माध्यम से दिए जाने की सहमति प्रदान कर दी थी। ऐसे में अब अस्पताल निर्माण की राह पूरी तरह से खुल गई है। कार्यकारी एजेंसी चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!