युवक पर चाकू से हमला, हाथ की नस कटने से गंभीर घायल

उदयपुर। शहर के सूरजपोल इलाके में मंगलवार देर रात आपसी कहासुनी के बाद एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में युवक का हाथ बुरी तरह घायल हो गया और नस कट जाने से वह खून से लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, भोपालवाड़ी निवासी विकास साहू रात करीब 11:30 बजे देहलीगेट स्थित महेश किराना स्टोर के सामने शराब की दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान इलाके का बदमाश कंकी वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहस बढ़ने पर कंकी ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में वहां उसके साथी भी पहुंच गए और विकास से मारपीट करने लगे।

इसी दौरान एक बदमाश ने चाकू निकालकर विकास पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए विकास ने हाथ आगे कर लिया, लेकिन चाकू उसके हाथ पर लग गया और गहरा जख्म हो गया। हाथ की नस कटने से वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में घायल को एमबी हॉस्पिटल भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी कंकी व उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह वारदात एक बार फिर शहर में आपराधिक तत्वों की सक्रियता और शराब ठेकों के आसपास बढ़ते झगड़ों पर सवाल खड़े कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!