उदयपुर. नान्देश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सोमवार को 10 गाँवों की गवरियों का गवरी मंचन किया गया। इस सांस्कृतिक उत्सव में पारंपरिक गवरी प्रदर्शन ने भक्तों का मन मोह लिया। यह आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और समुदाय को एकजुट करने का एक शानदार प्रयास रहा। गवरी मंचन ने स्थानीय लोककला और परंपराओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित भक्तों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर, गिर्वा पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष गुणवंत कोठारी (प्रतिपक्ष नेता), फील्ड क्लब पूर्व उपाध्यक्ष राकेश चोरडिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश धाबई, मंडल महामंत्री भगवती लाल तेली, सरपंच कालीबाई, उप सरपंच रमेश आमेटा, महामंत्री ओम , ललित दलाल,लोकेश कोठारी, विजय दलाल, अजय व्यास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।