जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिला संकट स्थिति समूह की बैठक

उदयपुर, 08 सितम्बर। कारखाना एवं बॉयलर्स, विभाग की बैठक जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट, सभागार में  आयोजित होगी।

जिला सचिव जिला संकट स्थिति समूह एवं उप मुख्य निरीक्षक कारखाना बॉयलर्स के सदस्य सचिव पवन कुमार गोयल के अनुसार गत बैठक में पारित दिशा-निर्देशों तथा मैसर्स भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एल.पी.जी.संयंत्र) साकरोदा, उदयपुर में पिछली ईमरजेन्सी रेसपॉन्स मॉक ड्रिल एवं मैसर्स कॉन्फीडेन्स इण्डिया लिमिटेड में पिछली ईमरजेन्सी रेसपॉन्स मॉकड्रिल पर भी चर्चा की जायेगी।

पशुओं को बचाएं जानलेवा आफरे से
उदयपुर, 8 सितम्बर। वर्षा के मौसम में प्रचुर मात्रा में हरी घास उपलब्ध होने के कारण अधिकांश पशु इन दोनों पूर्ण रूप से हरा चारा ही आहार के रूप में ग्रहण करते हैं।अत्यधिक मात्रा में हरा चारा खाने से पशुओं में आफरा रोग होने की संभावना रहती है। इस आफरे रोग का समय पर उपचार नहीं करवाने पर यह जानलेवा भी हो सकती है यह जानकारी पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक डॉ सुरेंद्र छंगाणी ने दी। डॉ छंगाणी ने बताया कि प्रचुर मात्रा में हरा चारा सड़ा गला आहार दलहनी फसल अत्यधिक मात्रा में पिसा हुआ अनाज खाने से पशुओं में आफरा रोग हो जाता है ।डॉ छंगाणी ने बताया कि पशुओं में इस रोग से बचाने के लिए उन्हें हरे चारे के साथ साथ सूखा चारा भी अवश्य खिलाना चाहिए।वर्षा के मौसम में पशुपालकों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए की हरे चारे के साथ खरपतवार या कोई विषैला पौधा भी पशुओं के खाने में ना आ जाए ।

सड़क हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख का प्रतिकर मंजूर
उदयपुर, 8 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं दावा परिनिर्धारण आयुक्त श्री नमित मेहता ने अलग-अलग सड़क हादसों में मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रूपये के प्रतिकर की मंजूरी दी है। जिला कलक्टर के आदेशानुसार श्री गणेशलाल पिता श्री शिवराम सुथार,  निवासी शनिदेव मंदिर के पास, कानोड़ की पत्नी सुशीला देवी सुथार को दो लाख रूपये, शांतिलाल अहीर निवासी वार्ड नं. 9, गाडरियावास (हींता) तहसील भीण्डर के पिता श्री भैरूलाल अहीर और श्री दिनेश सिंह गंगवार निवासी 8, माली कॉलोनी, टेकरी रोड, उदयपुर की पत्नी कमलेश गंगवार को प्रतिकर के रूप में दो-दो लाख रूपये मंजूर किए गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
उदयपुर, 8 सितम्बर। 59वा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यकम रा.उ.मा. विद्यालय मेहरों का गुड़ा अम्बेरी बडगांव में महिपाल सिंह राठौड़ जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता, विनोद कुमार शर्मा एसीबीईओ बड़गांव, जगदीश अहीर, इन्द्रजीत सिंह चौहान के विशिष्ठ अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नवसाक्षर महिलाओं एवं विद्यालयी छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा रंगोली, मेहंदी, पोस्टर आदि का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। साथ ही ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार बडगांव, हरीश आमेट भीण्डर, दिलिप सिंह राणावत सायरा एवं हंसमुख कलाल सेमारी को शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

श्री विनोद शर्मा अति.मु.ब्लॉक.शि.अ. बड़गांव ने उल्लास एप के साथ ही कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। श्री महिपाल सिंह राठौड़ जि.सा.स.शि.अ. ने आगामी समय में आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता मुल्यांकन परीक्षा तथा प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की। संस्था प्रधान श्री इन्द्रजीत सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। चन्द्रवीर सिंह चौहान, सहायक परियोजना अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!