उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से चलाए जा रहे सिलाई एक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के पहले बैच की परीक्षा का आयोजन आगामी 15 सितंबर को होगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन ने नारी वैभव मुहिम के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला शुरु की थी। इसमें 250 से ज्यादा महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। पहले बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं के लिए 15 सितंबर को नेहरु छा़ावास स्थित फैशन डिजाइन कॉलेज में परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद उत्तीर्ण महिलाओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।
सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के पहले बैच की परीक्षा 15 सितंबर को
