लफ्जों की महफिल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ : मुकेश माधवानी

उदयपुर। लफ़्ज़ों की महफ़िल की हर माह आयोजित होने वाली काव्य गोष्ठी अशोका पैलेस के बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुई।
इस गोष्ठी में शहर के कई वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं और श्रोताओं का दिल जीत लिया।
संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि गोष्ठी में अगस्त माह में आयोजित काव्य प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
प्रथम स्थान श्रीमती अनीता जैन, द्वितीय स्थान श्री शेख मुहम्मद हनीफ रजवी तथा तृतीय स्थान प्रोफेसर विमल शर्मा ने प्राप्त किया तथा इन्हें विशेष पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ ने बताया कि काव्य गोष्ठी में डाॅ. शाहिद इकबाल शेख, कमल प्रकाश मेहता, मनोहर डेम्बला, शाहिद हुसैन शैदा, डाॅ.शीतल श्रीमाली, बंसीलाल लोहार, पं.पुरूषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ,प्रकाश तातेड, श्याम मठपाल, शकील अलाउद्दीन, डाॅ. इकबाल सागर, प्रोफेसर विमल शर्मा, घनश्याम आर्य, डाॅ. रेनु सिरोया, डाॅ. राजकुमार राज, सरीता राव, अमृता बोकडिया, अरुण शंकर शर्मा, ईश्वर जैन कौस्तुभ एवं गुलजार चित्तोडगढी ने अपनी रचनाएं सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!